scriptएमपी के 225 शहरों कस्बों में बरपा कहर, ओला-पानी-आंधी से मची तबाही, जानिए दो दिन कैसा रहेगा मौसम | Hailstorm wreaks havoc in 225 cities and towns of MP | Patrika News
भोपाल

एमपी के 225 शहरों कस्बों में बरपा कहर, ओला-पानी-आंधी से मची तबाही, जानिए दो दिन कैसा रहेगा मौसम

mp weather report rain and hailstorm मध्यप्रदेश में मौसम के तेवर बिगड़े हुए हैं। पिछले 24 घंटों से प्रदेश में ओला पानी आंधी का कहर बरप रहा है।

भोपालDec 28, 2024 / 02:59 pm

deepak deewan

mp weather report rain and hailstorm

mp weather report rain and hailstorm

मध्यप्रदेश में मौसम के तेवर बिगड़े हुए हैं। पिछले 24 घंटों से प्रदेश में ओला पानी आंधी का कहर बरप रहा है। इस दौरान अधिकांश प्रदेश पानी से तरबतर हो गया है। राजधानी भोपाल-और खंडवा में बारिश के साथ ओले भी गिरे जबकि शुक्रवार को मंदसौर,बैतूल, आलीराजपुर और रतलाम में ओले गिरे थे। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के करीब 225 शहरों कस्बों में ओला पानी आंधी से खासी तबाही मची है। हालांकि अधिकांश जगहों पर फसलों के लिए पानी अमृत बनकर गिरा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह से मौसम साफ होने का अनुमान है।
शनिवार को भिंड में आंधी चली। यहां 62 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। राजधानी भोपाल और प्रदेश के पश्चिमी हिस्से खंडवा में पानी के साथ ओले गिरे।

अचानक ओला पानी गिरने से कई मंडियों में उपज खराब हो गई। रायसेन में ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रखी किसानों की धान गीली हो गई। रीवा और जबलपुर में भी धान और गेहूं की सैकड़ों बोरियां पानी में भीग गईं।
यह भी पढ़ें: एमपी के तीन जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में करीब 225 शहरों कस्बों में बरसात हुई है। प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई। इनमें राजधानी भोपाल के साथ अशोकनगर, आगर-मालवा, बैतूल, बड़वानी, भिंड, दतिया, देवास, खरगोन, गुना, अलीराजपुर, धार, सागर, पन्ना, छतरपुर, दमोह, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, सिवनी, रीवा, मुरैना, नीमच, शाजापुर, रतलाम, ग्वालियर, मंदसौर, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, खंडवा, राजगढ़, हरदा, इंदौर, शिवपुरी, विदिशा जिले शामिल हैं।
मंदसौर के गरोठ में सबसे ज्यादा ढाई इंच बरसात हुई। नर्मदापुरम, नसरूल्लागंज और रायसेन जिले के उदयपुरा में भी 2 इंच से ज्यादा पानी गिरा। प्रदेश में ओले पानी के साथ आंधी भी चली। भिंड में सबसे ज्यादा 62 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। इसके साथ ही शाजापुर में 56 और सीहोर में 54 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चली।
यह भी पढ़ें: एमपी के 3 दर्जन जिलों को भारी पड़ेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, जानिए प्रमुख शहरों का हाल

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शनिवार को प्रदेश में ओला पानी का मौसम बना रहेगा। रविवार सुबह से मौसम सामान्य हो जाएगा। अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है।
29 और 30 दिसंबर:
अशोकनगर, भोपाल, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 225 शहरों कस्बों में बरपा कहर, ओला-पानी-आंधी से मची तबाही, जानिए दो दिन कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो