scriptखुशखबरी- 11 से 14 जनवरी तक मिलेंगी लंबी छुट्टियां ! देखें लिस्ट | Holiday List: You will get long holidays from 11 to 14 January! See the list | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी- 11 से 14 जनवरी तक मिलेंगी लंबी छुट्टियां ! देखें लिस्ट

Holiday List 2025: साल के पहले महीने जनवरी में ही चीर दिनों का लंबा वीकेंड मिलन वाला है।

भोपालJan 08, 2025 / 01:13 pm

Astha Awasthi

Holiday List

Holiday List

Holiday List 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2025 की छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार ने 2025 में कुल 22 सार्वजनिक छुट्टियां और 68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित की हैं। इस साल लोगों को कई लंबे वीकेंड मिल रहे है। साल के पहले महीने जनवरी में ही चीर दिनों का लंबा वीकेंड मिलन वाला है।
इसलिए अगर आप मकर संक्राति के आस-पास फैमली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहें हैं तो ये समय आपके लिए सबसे अच्छा है क्योंकि एक दिन की छुट्टी लेने पर आपको चार दिन की छुट्टियां एक साथ मिल सकती हैं।

इन तारीखों को पड़ेंगी छुट्टियां

जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी के दूसरे वीक में 11 जनवरी को दूसरा शनिवार है। इसके बाद, 12 जनवरी को रविवार है और फिर 13 जनवरी को लोहड़ी है। इस दिन कई जगहों में छुट्टी रहती है और अगर नहीं है तो इस दिन की छुट्टी ले ली जाए तो तीन छुट्टियां हो जाती है।
इसके बाद एमपी में 14 जनवरी को मकर संक्राति का एच्छिक अवकाश रहता है। साथ ही सतना जिले में मकर सक्रांति की छुट्टी घोषित की जा चुकी है। इस हिसाब से 10 से 14 जनवरी तक लंबी छुट्टी मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित

सरकार ने साल 2025 की छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर में इस बार 68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित की हैं। प्रत्येक शासकीय कर्मचारी को 68 ऐच्छिक छुट्टियों में से उनकी इच्छानुसार तीन दिन की छुट्टियां दी जायेंगी, उससे अधिक नहीं दी जाएंगी।

Hindi News / Bhopal / खुशखबरी- 11 से 14 जनवरी तक मिलेंगी लंबी छुट्टियां ! देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो