scriptआपके बच्चे के लंच टिफिन में कितनी चीनी है? निगरानी करेंगे स्कूल | How much sugar is in your child lunch box Schools will monitor CBSE Advisory For Schools | Patrika News
भोपाल

आपके बच्चे के लंच टिफिन में कितनी चीनी है? निगरानी करेंगे स्कूल

CBSE Advisory : खतरा… 10 साल तक के बच्चे खा रहे ओसत से तीन गुना चीनी। सीबीएसई ने कहा- 15 जुलाई तक शुगर बोर्ड लगाए। जानें पूरा मामला..।

भोपालMay 25, 2025 / 11:49 am

Faiz

CBSE Advisory
CBSE Advisory : बच्चे टिफिन में क्या ला रहे हैं? सीबीएसई स्कूलों में इसकी निगरानी होगी। खाने में चीनी के उपयोग को सीमित करने के लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं। इसके लिए हर स्कूल में एक चीनी बोर्ड लगाया जाएगा। डायबिटीज के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सर्वे में पाया कि चार से दस साल की उम्र के बच्चे तय सीमा से तीन गुना अधिक चीनी खा रहे हैं। इससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ गया है। इस पर स्कूल लेवल पर कंट्रोल करने बोर्ड छात्रों के टिफिनों की निगरानी करेगा।
यह भी पढ़ें- MP के इन शहरों में आज UPSC Exam, दो सत्र में हो रही परीक्षा

चीनी बोर्ड में स्कूल मैनेजमेंट और स्टूडेंट

स्कूलों में लगने वाले चीनी बोर्ड की निगरानी प्राचार्य-शिक्षकों के साथ विद्यार्थी भी करेंगे। स्कूल मैंनेजमेंट इसके लिए मेन्यू तैयार कर सकता है। इसमें मीठी चीजों की मात्रा तय रहेगी। स्कूलों का चीनी बोर्ड बच्चों के टिफिन में आने वाले खाद्य पदार्थों में चीनी की उपलब्धता और नियंत्रण पर कार्य करेगा।

15 जुलाई तक स्कूलों में चीनी बोर्ड लगाना जरूरी

ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल भोपाल अध्यक्ष सहोदय चैतन्य सक्सेना का कहना है कि, सीबीएसई के निर्देश के मुताबिक चीनी की मात्रा पर अब नजर रखी जाएगी। इसकी मात्रा जांचने के लिए डायटीशियन से मदद लेंगे। 15 जुलाई तक स्कूलों में चीनी बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा।

सर्वे में इस बात पर जोर

-मीठा, चॉकलेट या अन्य माध्यमों से बच्चे रोजाना 10 से 15 प्रतिशत तक चीनी का सेवन कर रहे हैं।

-छोटी उम्र से ही चीनी का अधिक उपयोग करने से उनमें टाइप-2 मधुमेह का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
-4 से 10 साल के बच्चों के भोजन में औसतन 5 फीसदी चीनी की मात्रा होनी चाहिए।

Hindi News / Bhopal / आपके बच्चे के लंच टिफिन में कितनी चीनी है? निगरानी करेंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो