घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया
दहेज प्रताड़ना के मामले में असमा ने महिला थाने में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया। मामले में असमा की ये दूसरी शादी थी। पहले पति से तलाक के बाद असमा की एक बेटी है। दूसरे पति जमील से शादी के बाद असमा की जिंदगी आसान होने की जगह और मुश्किल हो गई। उसने दूसरे पति से डोमेस्टिक वायलेंस का सामना किया। उसके पति जमील की तीन और पत्नियां थी। इस डोमेस्टिक वायलेंस में सास-ससुर और जमील की चौथी पत्नी भी शामिल थीं। परेशान होकर असमा ने अपने पिता को आपबीती सुनाई। पिता जब ससुराल पहुंचे तो उन्हें असमा को वापस ले जाने के लिए कहा गया।
ये भी पढ़ें:‘थार’ दो तभी बारात लेकर आऊंगा…’ दुल्हन करती रही इंतजार, अब लेगी बदला ! अदालत ने जमील को दोषी पाया
असमा ने महिला थाने में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान असमा ने बताया कि जमील ने उससे शादी से पहले दो और शादियां कर रखी थीं। कोर्ट ने सभी सबूतों और गवाहियों के आधार पर जमील को दोषी पाया। जमील को असमा को 4000 प्रति माह भरण-पोषण, 3000 किराए के लिए और प्रताड़ना के लिए 3 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया गया।