scriptMohan Cabinet : मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर | Important Mohan Cabinet meeting today these important proposals will approved | Patrika News
भोपाल

Mohan Cabinet : मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Mohan Cabinet : सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और फैसले होने हैं।

भोपालJul 09, 2025 / 10:15 am

Faiz

Mohan Cabinet

मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज (Photo Source- Patrika)

Mohan Cabinet : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और फैसले होने हैं। कैबिनेट में होने वाले फैसले राज्य के किसानों, ऊर्जा विभाग और सामाजिक कल्याण से जुड़े मुद्दों को प्रभावित करेंगे।
सबसे प्रमुख प्रस्ताव मूंग खरीदी के लिए मार्कफेड द्वारा 3500 करोड़ रुपए के लोन से संबंधित है। किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग इस लोन के लिए कैबिनेट में चर्चा करेगा। सरकार इस लोन की गारंटी लेगी, जिसके कारण बैंक 2 फीसदी की कम ब्याज दर पर ये राशि उपलब्ध कराएंगे। साथ ही, लक्ष्य से अधिक खरीदी गई मूंग का खर्च भी सरकार वहन करने का प्रस्ताव लाएगी, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने में आसानी होगी।

ऊर्जा विभाग में 200 अनुपयोगी पदों को किया जाएगा समाप्त

यही नहीं, ऊर्जा विभाग में 200 अनुपयोगी पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाया जाएगा। ये कदम विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने और संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल करने के लिए उठाया जा रहा है। साथ ही, सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में 66 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के पोषण और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / Mohan Cabinet : मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो