scriptएमपी की राजधानी भोपाल में बीच बाजार बड़ी वारदात, दिनदहाड़े सोना लूटने के लिए ज्वैलर्स पर हमला | Jewelers attacked to loot gold in broad daylight in the capital Bhopal | Patrika News
भोपाल

एमपी की राजधानी भोपाल में बीच बाजार बड़ी वारदात, दिनदहाड़े सोना लूटने के लिए ज्वैलर्स पर हमला

Jewelers attacked Bhopal एमपी की राजधानी भोपाल में बीच बाजार बड़ी वारदात हुई।

भोपालMar 24, 2025 / 04:47 pm

deepak deewan

Jewelers attacked to loot gold

Jewelers attacked to loot gold

Jewelers attacked Bhopal – एमपी की राजधानी भोपाल में बीच बाजार बड़ी वारदात हुई। यहां सोना लूटने के लिए बदमाश ने एक सराफा कारोबारी पर दिनदहाड़े हमला कर दिया। ज्वैलरी शॉप के मालिक पर पिस्टल से हमला किया गया है। पिस्टल से दुकान में फायर कर बदमाश ने दुकान संचालक पर बट से हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए। हालांकि सराफा कारोबारी ने बदमाश को पकड़ लिया। वारदात के बाद सराफा कारोबारी मनोज जैन थाने पहुंचे और बदमाश को पुलिस के हवाले कर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
राजधानी के रोहित नगर में यह वारदात हुई। यहां की अक्षांश ज्वैलर्स शॉप पर दोपहर करीब 1 बजे नकाबपोश युवक आया और सोने की चेन दिखाने को कहा। नकाब में देख शॉप संचालक को संदेह हुआ तो उन्होंने चेहरे से कपड़ा हटाने को कहा। इस पर युवक ने तुरंत पिस्टल निकाली और फायर कर दिया।
यह भी पढ़े : एमपी में बीजेपी विधायक को दिया नोटिस, सरकार पर सवाल उठाने पर पार्टी नाराज

पिस्टल से डराते हुए युवक ने सोेने के जेवर उसे देने को कहा लेकिन सराफा कारोबारी मनोज जैन डरे नहीं तो उनके साथ मारपीट करने लगा। जैन की नाक पर पिस्टल की बट मार दी। इसके बाद शॉप संचालक भी उससे जूझ गए और घायल होने के बाद भी बदमाश को पकड़ लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित नगर के अक्षांश ज्वैलर्स के संचालक मनोज जैन पर सोमवार को लूट के इरादे से हमला किया गया। दोपहर करीब 1 बजे चेहरे पर कपड़ा लगाए एक युवक ने दुकान के अंदर आकर सोने की चेन दिखाने को कहा। जब उससे कपड़ा हटाने को कहा गया तो बदमाश ने पिस्टल निकालकर दुकान के जेवर उसे सौंपने को कहा और फायर कर दिया। मनोज जैन की नाक पर पिस्टल की बट मारी जिससे वे घायल हो गए। कारोबारी और उनके कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को पकड़ लिया।

Hindi News / Bhopal / एमपी की राजधानी भोपाल में बीच बाजार बड़ी वारदात, दिनदहाड़े सोना लूटने के लिए ज्वैलर्स पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो