scriptजीतू पटवारी पर एफआइआर करवानेवाले गजराज लोधी की हत्या हुई या अपहरण, कांग्रेस की जांच की मांग | Jitu Patwari demands investigation into the disappearance of Gajraj Lodhi | Patrika News
भोपाल

जीतू पटवारी पर एफआइआर करवानेवाले गजराज लोधी की हत्या हुई या अपहरण, कांग्रेस की जांच की मांग

Jitu Patwari Gajraj Lodhi Case- एमपी के अशोकनगर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआइआर करवानेवाले गजराज लोधी और उनका परिवार कई दिनों से गायब है।

भोपालJul 11, 2025 / 03:27 pm

deepak deewan

Jitu Patwari demands investigation into the disappearance of Gajraj Lodhi

Jitu Patwari demands investigation into the disappearance of Gajraj Lodhi

Jitu Patwari Gajraj Lodhi Case- एमपी के अशोकनगर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआइआर करवानेवाले गजराज लोधी और उनका परिवार कई दिनों से गायब है। कांग्रेस का आरोप है कि पटवारी के खिलाफ शपथपत्र देने के दिन से ही गजराज लोधी अपने गांव नहीं आया है। जी​तू पटवारी और कांग्रेस ने इस मामले की जांच की मांग की है। गजराज के अपहरण होने या फिर उसकी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई है। एमपी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा है। कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि गजराज लोधी और उनका परिवार गायब है? अपहरण हुआ या फिर हत्या हो गई?
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि पीड़ित व्यक्ति गजराज लोधी 15-20 दिनों तक कई लोगों से, अलग अलग दलों के नेताओं से, कलेक्टर से, पुलिस से, मीडिया से मिलकर न्याय की गुहार लगाता रहा। उसने कहा कि मुझे मल खिलाया गया, मारा गया, मोटरसाइकिल छीन ली, इसके वीडियो और साक्ष्य हर जगह उपलब्ध थे। 14 दिनों से गजराज और उसका पूरा परिवार पब्लिक के सामने नहीं आया तो कहां है। गांववालों के मुताबिक वह 26 तारीख से घर नहीं आया, पूरा परिवार आखिर है तो कहां है!
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में, बढ़ गई हलचल

जीतू पटवारी ने कहा कि हम पूरी विनम्रता से मांग करते हैं कि पूरे परिवार को पब्लिक के सामने प्रस्तुत किया जाए। और कोई घटना तो उनके साथ घटित नहीं हो गई…कहीं उसकी हत्या तो नहीं हो गई, अपहरण तो नहीं हो गया… सरकार को मामले की जांच कराना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / जीतू पटवारी पर एफआइआर करवानेवाले गजराज लोधी की हत्या हुई या अपहरण, कांग्रेस की जांच की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो