scriptस्पेन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहना AI चश्मा, जिन्न की तरह पूरी करता है डिमांड, देखें वीडियो | Jyotiraditya Scindia wear Ray Ban Meta AI Glasses, know its specialities | Patrika News
भोपाल

स्पेन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहना AI चश्मा, जिन्न की तरह पूरी करता है डिमांड, देखें वीडियो

Jyotiraditya Scindia : वायरल तस्वीरों और वीडियोस में ज्योतिरादित्य सिंधिया रे-बैन मेटा एआई ग्लासेस पहने नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये कोई साधारण चश्मा नहीं है। ये चश्मा एक जादुई जिन्न की तरह डिमांड पूरी करता है। जानिए इसकी खूबियां…।

भोपालMar 05, 2025 / 01:59 pm

Avantika Pandey

Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia wear Ray Ban Meta AI Glasses

Jyotiraditya Scindia : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) इस समय अपने लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल सिंधिया आजकल स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में हैं। यहां वे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान एक आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। ये तस्वीरें और वीडियो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के है, जिसमें वे एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस लुक को देख लोग उनकी तुलना ‘आयरन मैन’ से कर रहे हैं।

देखें वीडियो


सिंधिया का स्मार्ट चश्मा, स्मार्ट लुक

jyotiraditya scindia

वायरल तस्वीरों और वीडियोस में ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) रे-बैन मेटा एआई ग्लासेस(Ray Ban Meta AI Glasses) पहने नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये कोई साधारण चश्मा नहीं है। ये चश्मा एक जादुई जिन्न की तरह डिमांड पूरी करता है। जानिए इसकी खूबियां…

रे-बैन मेटा एआई ग्लासेस की खूबियां

  • चश्में की मदद से मोबाइल को हाथ लगाए बिना कॉल रिसीव या दूसरे को कॉल लगाया जा सकता है।
  • इससे वीडियो बनाया जा सकता है, फोटो भी खीच सकते हैं।
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया जा सकता है।
  • इस एआई चश्में की मदद से नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम या किसी भी ओटीटी से मूवी देखि जा सकती है।
  • इस ग्लासेस को पहन कर किसी भी भाषा को इंग्लिश में ट्रांसलेट किया जा सकता है।

Hindi News / Bhopal / स्पेन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहना AI चश्मा, जिन्न की तरह पूरी करता है डिमांड, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो