कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा-
10 किलोमीटर की कच्ची सड़क, 30 से ज़्यादा गाँवों की ज़िंदगी को रोज़ कीचड़ और जोखिम से जोड़ती है। बीते दिन जब मैं श्रीमती लीला साहूजी से उनके निवास पर मिला, तो पता चला कि गाँव की 6 गर्भवती महिलाओं को हर दिन 6 किमी पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है, क्योंकि न सड़क है, न परिवहन की सुविधा। भाजपा सरकार वर्षों से इस गंभीर स्थिति को अनदेखा कर रही है। लीलाजी प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, सांसद और सरकार के तमाम प्रतिनिधियों से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन सत्ता अब तक गहरी नींद में है।
मेरा मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी से विनम्र निवेदन है, कृपया इस सड़क का निर्माण शीघ्र करवाया जाए, ताकि हमारी गर्भवती बहनों और ग्रामीण परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।