कैसे सुरक्षित रखें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स
मज़बूत और अनोखा पासवर्ड बनाएं
प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड बनाएं।
पासवर्ड में अपना नाम, जन्मतिथि या आम शब्द रखें।
पासवर्ड को किसी और साइट या ऐप पर इस्तेमाल न करें।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें
चालू करने से अनजान डिवाइस से लॉगिन पर OTP या कोड मांगा जाएगा।
सुरक्षा चेक-अप का उपयोग इस्तेमाल करें।
यह अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।
अनजान लोगों की फ्रेड रिकेस्ट स्वीकार न करें
केवल उन्हीं से फ्रेंड बने जिन्हें आप सच में जानते हैं।
संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
लिंक चाहे मैसेज, पोस्ट या ईमेल में हो जांचने के बाद ही उपयोग करें।
किसी लिंक पर शक हो तो तुरंत Report करें।
यदि आपको किसी अज्ञात नंबर से फोन करके परेशान किया जा रहा है। या डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी जा रही है। या फिर फ्रॉड करने के लिए लिंक या ओटीपी भेजी जा रही तो उस मोबाइल नंबर के खिलाफ CHAKSHU Platform पर जाकर मोबाइल नंबर को ब्लॉक करा सकते हैं।