सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल रेल मंडल ने जनवरी से लेकर जुलाई तक विशेष ट्रेनों की अवधि में इजाफा किया है। जानिए कौन सी हैं वे ट्रेनें …..
इन ट्रेनों की अवधि में इजाफा
18573 विशाखापट्टनम जंक्शन-भगत की कोठी एक्सप्रेस का 17 जनवरी से 15 जुलाई तक सुबह 4:28/04:30 बजे रहेगा। 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम जंक्शन एक्सप्रेस का 12 जनवरी से 10 जुलाइ तक आगमन/प्रस्थान समय सुबह सुबह 9:46/09:48 बजे रहेगा। 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का 10 जनवरी से आठ जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 10:18/10:20 बजे रहेगा।
19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय मध्य रात्रि 12:25/12:27 बजे रहेगा। 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस का 11 जनवरी से 09 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय सुबह 10:43/10:45 बजे रहेगा।
20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का 13 जनवरी से 11 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय सायं 18:10/18:12 बजे रहेगा।
ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत
18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय प्रात: 5:23/05:25 बजे रहेगा। 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का 15 जनवरी से 13 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय प्रात: 6:12/06:14 बजे रहेगा।
20482 -भगत की कोठी हमसफ़र एक्सप्रेस का 12 जनवरी से 10 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय सायं 4:18/4:20 बजे रहेगा। 20961 उधना जंक्शन-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 10:04/10:06 बजे रहेगा।