scriptमार्च में 10 तारीख से पहले जारी होगी लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त! ये है वजह | Ladli Behna Yojana 22th installment Big update | Patrika News
भोपाल

मार्च में 10 तारीख से पहले जारी होगी लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त! ये है वजह

Ladli Behna Yojana 22th installment Big update : कुछ ही दिनों में लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त आने वाली है। योजना की राशि आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर होती है लेकिन कई बार त्योहारों के कारण इसे पहले ही जारी कर दिया जाता है। महिला दिवस 8 मार्च को है ऐसे में सरकार लाड़ली बहना योजना की 22वीं….। पढें पूरी खबर

भोपालFeb 25, 2025 / 04:05 pm

Avantika Pandey

Ladli Behna Yojana 22th installment Big update

Ladli Behna Yojana 22th installment Big update

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में ‘लाड़ली बहना योजना'(Ladli Behna Yojana) का नाम शामिल है। योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। अब तक लाडली बहनों को 21 किस्तों का लाभ मिल चुका है। कुछ ही दिनों में इनके खाते में स्कीम की 22वीं किस्त आने वाली है। योजना की राशि आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर होती है लेकिन कई बार त्योहारों के कारण इसे पहले ही जारी कर दिया जाता है।
मार्च महिने में दो विशेष दिन हैं, पहला तो महिला दिवस और दुसरा होली। 10 मार्च से पहले 8 मार्च को महिला दिवस है। ऐसे में सरकार लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 22th installment) 10 तारीख से पहले जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढें- 12 घंटे में कर सकेंगे कई राज्यों का सफर, देश में भोपाल की परिवहन व्यवस्था होगी सबसे बेहतर

इन त्योहारों पर 10 से पहले मिले हैं पैसे

महाशिवरात्रि – 1 मार्च को मिली 10वीं किस्त
चैत्र नवरात्रि / गुड़ी पड़वा – 5 अप्रैल को मिली 11 वीं किस्त
लोकतंत्र का महापर्व – 4 मई को मिली 12वीं किस्त
शारदीय नवरात्रि – 5 अक्टूबर को मिली 17 वीं किस्त
ये भी पढें- 1.5 करोड़ का चलता-फिरता ईवी अस्पताल, पैथोलॉजी से लेकर ओटी टेबल तक मौजूद

महिलाओं के लिए जरुरी बातें…

  • अविवाहित महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।
  • जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष की आयु से ज्यादा है उन्हें, इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • -जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से अधिक है, वे भी योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।
  • -जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद विधायक हो वे भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं।
  • -जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद का लाभ ले रहा है, वे महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

Ladli Behna Yojana पात्रता की मुख्य शर्तें

  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता
  • 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं
  • किसी भी वर्ग की महिलाएं ले सकती हैं लाभ
  • स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
  • जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो
ये भी पढें- एमपी में 13 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, निवेश प्रस्तावों से भर गई प्रदेश की झोली

ये है आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज…

आधार समग्र e-KYC
व्यक्तिगत बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक
वोटर आईडी/पैन कार्ड/राशन कार्ड ( कोई एक )
जन्म प्रमाण पत्र
आवेदनकर्ता की फोटो
मोबाइल नंबर

Hindi News / Bhopal / मार्च में 10 तारीख से पहले जारी होगी लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त! ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो