scriptPandit Dhirendra Shastri – पंडित धीरेंद्र शास्त्री को युवक ने बकी गालियां, एमपी में मच गया बवाल, लोगों ने घेरा थाना | Ruckus in MP over abuses against Pandit Dhirendra Shastri | Patrika News
भोपाल

Pandit Dhirendra Shastri – पंडित धीरेंद्र शास्त्री को युवक ने बकी गालियां, एमपी में मच गया बवाल, लोगों ने घेरा थाना

Pandit Dhirendra Shastri News छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को एक युवक ने अपशब्द कहे जिससे बवाल खड़ा हो गया।

भोपालFeb 26, 2025 / 07:32 pm

deepak deewan

Ruckus in MP over abuses against Pandit Dhirendra Shastri

Ruckus in MP over abuses against Pandit Dhirendra Shastri

Pandit Dhirendra Shastri पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां कैंसर अस्पताल बनवाने और जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाने में लगे हैं वहीं कुछ लोग उन्हें गालियां बक रहे हैं। छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को एक युवक ने अपशब्द कहे जिससे बवाल खड़ा हो गया। युवक ने एक फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनवाया और इसपर पंडित शास्त्री के साथ खूब गाली-गलौज की। इसकी भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए और युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद युवक पर केस दर्ज करने की बात कही है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Pandit Dhirendra Shastri को अपशब्द कहे जाने पर ग्वालियर में बवाल मच गया है। युवक ने पंडित शास्त्री को फेसबुक पर गालियां बकीं जिसपर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। युवक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई। इस पर एडिशनल एसपी ने जांच के बाद FIR करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: अब 24 मीटर चौड़ा होगा एमपी का यह बड़ा ब्रिज, बनेगा फोरलेन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री Pandit Dhirendra Shastri को फेसबुक पर गालियां बकने वाला युवक ग्वालियर के परिहार गांव का आदिल खान बताया जा रहा है। आरोप है कि आदिल ने फर्जी अकाउंट बनाकर खुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया का बताया है। एफबी पर उसने खुद को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पास आउट भी बताया।
यह भी पढ़ें: शिवराज, सिंधिया की मंच पर कुर्सी नहीं, बीजेपी की मीटिंग में नीचे की कतार में बैठेंगे बड़े नेता

युवक को गांव के लोगों ने पहचान लिया

धीरेंद्र शास्त्री Pandit Dhirendra Shastri को गाली बकनेवाले युवक को गांव के लोगों ने पहचान लिया। हिंदू संगठनों के साथ गुस्साए लोग परिहार थाना पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घेराव कर दिया। इस पर एडिशनल एसपी ने मामले की जांच कर युवक के खिलाफ FIR करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Bhopal / Pandit Dhirendra Shastri – पंडित धीरेंद्र शास्त्री को युवक ने बकी गालियां, एमपी में मच गया बवाल, लोगों ने घेरा थाना

ट्रेंडिंग वीडियो