तय तारीख (10 अप्रैल) निकल जाने पर शुरु हुई अटकलों के बीच विभागीय अधिकारियों से मिली सूचना के आधार पर पत्रिका इस संबंध में अपनी महिला पाठकों को पहले ही अवगत करा चुका था कि, सरकार इस बार किस तारीख को लाडली बहना योजना के तहत राशि वितरण करेगी और उसी तारीख पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मुबर लगाई थी। उसी के तहत आज राशि वितरण कारयक्रम आयोजित होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- MP Board Result : इस दिन घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां सबसे पहले करें चेक सीएम मोहन ने की पुष्टि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश… नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मंडला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।’ सीएम ने आगे राशि वितरण की तारीख को लेकर सीएम ने कहा- 16 अप्रैल 2025 मंडला जिले ग्राम टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना की राशि वितरित की जाएगी।
सामूहिक विवाह सम्मेलन और राशि विकरण
वहीं, दूसरी तरफ 16 अप्रैल यानी आज मध्य प्रदेश के मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले टिकरावारा गांव में 1100 बेटियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान ही सीएम मोहन प्रदेश की सभी लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त की रकम भी बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। यह भी पढ़ें- पुजारी से मारपीट करने वाले भाजपा विधायक पुत्र को लेकर सोशल मीडिया पर भी नाराजगी, यूजर ने दी अहम सलाह 16 तारीख को खाते में आएगी रकम
बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इस संबंध में मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई है। वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि हर महीने किस्त समय पर दी जाती रही है, लेकिन इस बार 16 तारीख को आयोजित कार्यक्रम के चलते राशि वितरण की तारीख में बदलाव हुआ था, जिसका इंतजार बस कुछ देर में खत्म होने वाला है।
योजना 23वीं किस्त
बता दें कि, हर बार लाड़ली बहना योजना की किस्त को हर महीने की 10 तारीख को पात्र महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन इस बार अभी तक हितग्राहियों को उनका पैसा नहीं मिल सका है। ऐसे में ये किस्त महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो रही है।
पहले भी लेट आए हैं पैसे
ये कोई पहली बार नहीं, जब लाड़ली बहना योजना की किस्त ट्रांसफर करने में सरकार की ओर से देरी की गई हो, इससे पहले भी महाशिवरात्रि और चुनावों के दौरान किस्त की राशि मिलने में देरी हुई है। लाड़ली बहना योजना से एक और खबर सामने आई है कि इस योजना के तहत दिया जा रहा 1250 रूपए की सहायता राशि को 3 हजार रूपए प्रति माह तक बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। क्योंकि, इस साल के लिए योजना पर विधानसभा का बजट सिर्फ 1250 रूपए के हिसाब से ही राशि वितरण के हिसाब से पेश किया गया है।