scriptअमेरिका से ‘टैरिफ वॉर’ के बीच भारत से दोस्ती बढ़ा रहा चीन! | China trying to improve relations with India amid ongoing Tariff War with USA | Patrika News
विदेश

अमेरिका से ‘टैरिफ वॉर’ के बीच भारत से दोस्ती बढ़ा रहा चीन!

India-China Friendship?: अमेरिका और चीन के बीच ‘टैरिफ वॉर’ बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच चीन, भारत से दोस्ती बढ़ा रहा है।

भारतApr 16, 2025 / 12:03 pm

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi with Chinese President Xi Jinping

Indian Prime Minister Narendra Modi with Chinese President Xi Jinping

अमेरिका (United States Of America) और चीन (China) ने बीच चल रहा ‘टैरिफ वॉर’ (Tariff War) कम होने की जगह बढ़ ही रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन पर 145% टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाया है। दोनों ही देशों पर इस टैरिफ का असर भी दिखना शुरू हो गया है, लेकिन दोनों ही पीछे नहीं हट रहे। चीन की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि वो अमेरिका के सामने झुकेगा नहीं। इस बीच चीन ने भारत (India) से दोस्ती बढ़ानी भी शुरू कर दी है।

◙ इस साल अब तक भारतीय नागरिकों को 85 हज़ार वीज़ा किए जारी

अमेरिका से चल रहे ‘टैरिफ वॉर’ के बीच चीन ने भारत से दोस्ती बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। इस साल 1 जनवरी से 9 अप्रैल तक चीन की तरफ से भारतीय नागरिकों को करीब 85 हज़ार वीज़ा जारी किए गए हैं।

◙ चाइनीज़ राजदूत ने ज़्यादा से ज़्यादा भारतीयों को दिया न्यौता

भारत में चीन के राजदूत शू फेहॉन्ग (Xu Feihong) ने ज़्यादा से ज़्यादा भारतीयों को चीन की यात्रा का न्यौता दिया। फेहॉन्ग ने बताया कि चीन न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि मित्रवत भी है और ज़्यादा से ज़्यादा भारतीयों को चीन जाकर इसका अनुभव करना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Weather Update: भारत के पड़ोस में गर्मी का तांडव! 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान



◙ भारतीयों के लिए चीन ने आसान की वीज़ा प्रोसेस

चीन ने इसी बीच भारतीयों के लिए वीज़ा प्रोसेस भी आसान कर दी है। चीन के वीज़ा के लिए अप्लाई करने वाले भारतीयों के लिए अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य नहीं होगा, जिससे वीज़ा एप्लिकेशन प्रोसेस और आसान होगी। इसके साथ ही कम समय के लिए चीन की यात्रा करने वाले भारतीयों को अब बायोमेट्रिक डेटा पेश नहीं करना पड़ेगा, जिससे वीज़ा की प्रोसेसिंग में लगने वाला समय कम हो जाएगा। इतना ही नहीं, चीन ने वीज़ा अप्रूवल सिस्टम तेज़ करने के लिए अप्रूवल समय-सीमा को भी आसान कर दिया है,जिससे वीज़ा मिलने की प्रोसेस और तेज़ हो गई है। चीन ने भारतीय पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए वीज़ा फीस भी कम करने का फैसला लिया है।

◙ चीन में रोजगार के लिए भारतीय युवाओं को लुभाने की कोशिश

चीन सिर्फ पर्यटन के लिए ही नहीं, बल्कि रोजगार के लिए भी भारतीयों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। चीन अपनी अर्थव्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए कुशल भारतीय वर्कर्स को रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहता है। इससे न सिर्फ चीन की अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिलेगी, बल्कि भारत से उसके संबंधों में भी सुधार होगा।

यह भी पढ़ें

Israel-Hamas War: गाज़ा में घमासान जारी, इज़रायली हमलों में अब तक 51 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

Hindi News / World / अमेरिका से ‘टैरिफ वॉर’ के बीच भारत से दोस्ती बढ़ा रहा चीन!

ट्रेंडिंग वीडियो