बैठक में सुखद और स्वस्थ वातावरण में रोडमैप, शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि सेक्टरों की योजनाओं तथा नवाचारों का प्रस्तुतिकरण मुख्य सचिव अनुराग जैन ने दिया। सीएम डॉ. यादव ने कहा, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री का आभार माना।
ये भी पढ़े –
भोपाल अब महानगर… सरकार लगा चुकी मुहर, जानिए क्या होंगे बदलाव टीम इंडिया की भावना
सीएम ने कहा, मध्यप्रदेश टीम इंडिया की भावना के साथ काम कर रहा है। आगे भी करेगा। नवाचार से जुड़े अनुभवों को साझा करेगा। दूसरे राज्यों से सीखेगा। ऐसा कर हम नए कीर्तिमान गढ़ेंगे।
आज भी दिल्ली में रहेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दिल्ली में रात्रि विश्राम किया। सूत्रों के मुताबिक नीति आयोग की बैठक के बाद उन्होंने राज्य के कई विषयों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा की। साथ ही राज्य में चल रहे जनकल्याण के कामों की जानकारी भी साझा की। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर 31 मई को होने वाले महिला सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दे सकते हैं।