scriptमहाकुंभ में फिर बढ़ी भीड़, रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, दो दिन गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल | Maha Kumbh 2025 Crowd increase indian railways change many trains routes Gorakhpur Mumbai Express will remain cancel for 2 days | Patrika News
भोपाल

महाकुंभ में फिर बढ़ी भीड़, रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, दो दिन गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल

Indian Railways : भोपाल मंडल से रोजाना 50 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेनें चला जा रही है। रेल प्रशासन ने ऑपरेशनल कारणों से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।

भोपालFeb 18, 2025 / 10:42 am

Faiz

Indian Railways
Indian Railways : मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल में प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीड़ का असर एक बार फिर नजर आने लगा है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। वहीं, दो दिन यानी आज और कल गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस भी रद्द की गई है। रेल प्रशासन द्वारा ऑपरेशनल जरूरतों को मद्देनजर हुए ये फैसला लिया है।
आपको बता दें कि, भोपाल मंडल से रोजाना 50 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेनें चला जा रही है। रेल प्रशासन ने ऑपरेशनल कारणों से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर एक्सप्रेस 11061 सतना ओहन खैरार कानपुर सेंट्रल उन्नाव के रास्ते चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2.0 : एमपी में बन रहे हैं 10 लाख आवास, 3 लाख आवेदन भी आए, ये हैं पात्र

गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस दो दिन रद्द

इसके अलावा, छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 110601 उन्नाव कानपुर सेंट्रल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बीना इटारसी के रास्ते जाएगी। 11055 सतना ओहन खैरार कानपुर सेंट्रल उन्नाव के रास्ते चलेगी। वहीं, गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस को आज और कल के लिए रद्द किया गया है।

Hindi News / Bhopal / महाकुंभ में फिर बढ़ी भीड़, रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, दो दिन गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो