बोलीं मेरा अकाउंट हैक हो गया है, उम्मीद है वापस मिल जाएगा
मोनालिसा ने बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। इसलिए अब वह उनके नियंत्रण में नहीं है। लेकिन वह थोड़ा सा मुस्कुराती हुई बोली कि जल्द ही एक नया अकाउंट बनाएंगी। मोनालिसा ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘दोस्तों, मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। बहुत जल्द दूसरा अकाउंट बनाऊंगी। हम और क्या कह सकते हैं, उम्मीद है कि यह वापस मिल जाएगा।’सोशल मीडिया पर छलका दर्द
मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस के साथ अपना दुख शेयर करते हुए कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह इंस्टाग्राम के जरिए कुछ पैसा कमा सकें। लेकिन उनका अकाउंट हैक होने के बाद अब वो समझ नहीं पा रही कि वे क्या करें। मोनालिसा ने ये भी कहा कि वे इस परेशानी के समाधान की कोशिश भी कर रही हैं कि उन्हें उनका अकाउंट वापस मिल जाए। ये भी पढ़ें: मशीनगन के वार को भी झेलेगा ये लाइट बुलटप्रूफ वाहन, सेना के साथ ही नागरिक भी ले सकेंगे ‘सुरक्षा कवच’ ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: सर्वे फिर शुरू, आपको भी चाहिए सस्ता घर तो 31 मार्च तक यहां जुड़वाएं अपना नाम