बता दें कि मध्य प्रदेश एटीएस ने 9 जनवरी को गुरुग्राम में दबिश देकर टेरर फंडिंग के संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान हिमांशु की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। एटीएस ने 9 सदस्यीय टीम सस्पेंड कर जांच आइजी लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह को सौंपी।
21 जनवरी देर रात किए आदेश जारी
गृह विभाग ने मंगलवार, 21 जनवरी देर रात आदेश जारी किए। आदेश में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और प्रदेश के कई शहरों के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और एसडीओपी को भी इधर से उधर किया गया है। निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहांनाबाद से हबीबगंज सहायक पुलिस आयुक्त बने हैं। सुरभि मीना सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद, वीरेंद्र कुमार मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल से SDOP इटारसी, प्रकाश शर्मा उप पुलिस अधीक्षक SCRB से SDOP ब्यावरा बनाए गए। इसके अलावा 31 सहायक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है।
दो तबादला आदेश जारी
गृह मंत्रालय ने मंगलवार देर रात 21 जनवरी को दो तबादला आदेश जारी किए। पहले आदेश में डीएसपी और कार्यवाहक उप पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। दूसरे आदेश में 38 डीएसपी को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जो सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन कार्यरत थे।