मार्च 2025 में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday in March 2025)
होली (Holi 2025) – 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) जुमातुल विदा (Jumatul Vida) – 28 मार्च 2025 (शुक्रवार) गुड़ी पड़वा (Guri Padwa)– 30 मार्च (रविवार) ईद-उल-फितर (Eid-ul-fitr)– 31 मार्च (सोमवार) महीने का दूसरा और चौथा शनिवार (Second Saturday and Fourth Satruday) – 8 मार्च और 22 मार्च 2025 NOTE: इस दौरान बैंकिंग सेवाएं शाखाओं में उपलब्ध नहीं होंगी, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहेगी।
स्कूलों में भी रहेगा अवकाश (School Holiday in March 2025)
बता दें कि मार्च 2025 में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित की गई हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट होली – 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) जुमातुल विदा – 28 मार्च 2025 (शुक्रवार) गुड़ी पड़वा- 30 मार्च (रविवार) ईद-उल-फितर- 31 मार्च (सोमवार) NOTE: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा, कुछ सरकारी दफ्तर भी बंद रह सकते हैं।
अगर आप भी मार्च में कर रहे हैं कहीं घूमने कि प्लानिंग या फिर बैंक से रिलेटेड करना है कुछ काम तो इन छुट्टियों का रखें खास ध्यान।
ये भी पढ़ें: 8 एकड़ में बनेगा एमपी का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर, 2 मार्च को सीएम मोहन करेंगे शिलान्यास