MP BJP: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह मुश्किलों में घिर गए हैं। एक तरफ कांग्रेस उन पर हमले कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट के आदेश पर मामला भी दर्ज हो चुका है और सुप्रीम कोर्ट भी फटकार लगा चुका है लेकिन इसी बीच विजय शाह के समर्थन में भाजपा के मंत्रियों के भी बयान सामने आए हैं। एक केन्द्रीय मंत्री और एक मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने शाह का समर्थन किया है।
मंत्री विजय शाह के विवादित बयान और इस्तीफा देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री और खंडवा सांसद दुर्गादास उइके का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि उनकी (विजय शाह) की व्यक्तिगत मंशा ऐसी नहीं थी कि किसी का अपमान करें लेकिन सरस्वती है जो भी उनसे त्रुटी हुई है। इस पर उन्होंने दस बार सबसे माफी भी मांगी है और गलती स्वीकार की है। दुर्गादास उइके ने खंडवा में ये बात मीडिया से बातचीत के दौरान कही है।
वहीं डिंडौरी में राज्य मंत्री व डिंडोरी जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा है कि वास्तव में उनके बयान के जो शब्द है, वो अनुपयुक्त है। उन्होंने स्पष्टीकरण भी दिया है कि कहने का जो तात्पर्य था वो नहीं था। निश्चित दौर पर शब्दों की हेराफेरी जरूर हुई हैं, लेकिन उसमें कहीं अपमानित करने की मन से मंशा नहीं दिखी है। निश्चित तौर पर उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी हैं। बार-बार जहां जैसी स्थिति में उन्हें माफी मांगनी पड़े, वो माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं, तो कहीं न कहीं यह भी दर्शाता है कि उनका कहने का उद्देश्य ये नहीं था। उसको प्रेजेंट गलत किया गया है। गलत वे पे दिखाया गया है जिसके लिए मंत्री विजय शाह माफी भी मांग चुके हैं।
रतलाम के सैलाना सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (Bharatiya Adivasi Party, BAP) से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भी मंत्री विजय शाह का समर्थन किया है। कमलेश्वर डोडियार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है- मुश्किल से आदिवासी व्यक्ति को मंत्री बनने का मौक़ा मिलता है। विजय शाह एक मंजे हुए राजनेता हैं इसलिए पार्टी और विचारधारा अपनी जगह पर है और हम शाह का समर्थन करते हैं। उन्हें टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो आदिवासी है।
मध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय विभाग और भोपाल गैस त्रासदी विभाग के मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को महू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने (आतंकियों) ने कपड़े उतार-उतार के हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है। तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। इस बयान पर बवाल मचने के बाद विजय शाह ने बयान पर बाद में माफी भी मांगी थी।