scriptMP Budget 2025 : सदन में कुछ ऐसा ले जा रहे थे कांग्रेस विधायक, सुरक्षाकर्मियों के साथ हो गई खींचतान, Video | MP Budget 2025 Congress MLA rajnish singh taking wheat ear in House there was tussle with security personnel see Video | Patrika News
भोपाल

MP Budget 2025 : सदन में कुछ ऐसा ले जा रहे थे कांग्रेस विधायक, सुरक्षाकर्मियों के साथ हो गई खींचतान, Video

MP Budget 2025 : गेहूं की बाली लेकर सदन के अंदर जाना चाह रहे थे सिवनी की केवलारी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह। सदन के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेहूं की बालियां अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी। इसपर विधायक और मार्शल के बीच गेहूं की बालियों की खींचतान होती दिखी।

भोपालMar 11, 2025 / 01:24 pm

Faiz

MP Budget 2025
MP Budget 2025 : मध्य प्रदेश विधानससभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हो गई है। बजट सत्र में सदस्यों के आरोप-प्रत्यारोप और बयान के इतर अलग-अलग रूप को देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज सत्र की शुरुआत से पहले सदन के प्रवेश द्वार पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। सत्र की शुरुआत से पहले प्रवेश द्वार पर गेहूं की बाली को ले जाने कांग्रेस विधायक और विधानसभा मार्शल के बीच जमकर खींचतान होती दिखाई दी।
दरअसल गेहूं की बाली अंदर ले जाने को लेकर प्रवेश द्वार पर जमकर खींचातानी हुई। दरअसल, सिवनी की केवलारी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह और विधानसभा मार्शल के बीच ये खींचातान होती दिखी। विधायक गेंहू की बाली विधानसभा में लेकर जाना चाह रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो लंबे समय तक खींचातानी चली।

विधायक और सुरक्षाकर्मी के बीच इस तरह मची खींचतान

बता दें कि, विधायक पानी की कमी के चलते गेहूं की बालियां विधानसभा में दिखाना चाहते हैं। मामले को लेकर विधायक ने सदन में ध्यानाकर्षण भी लगाया है। सिवनी जिले के भीमगड़ जलाशय से सिंचाई के लिए पानी न मिलने से उत्पन्न स्थिति पर ध्यानाकर्षण चाह रहा है।

कांग्रेस विधायक से खास बातचीत

Hindi News / Bhopal / MP Budget 2025 : सदन में कुछ ऐसा ले जा रहे थे कांग्रेस विधायक, सुरक्षाकर्मियों के साथ हो गई खींचतान, Video

ट्रेंडिंग वीडियो