scriptबजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में एमपी कांग्रेस, लोगों की शिकायत सुनने जारी किए मोबाइल नंबर | MP Budget session mp congress mobile number to complain against crime | Patrika News
भोपाल

बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में एमपी कांग्रेस, लोगों की शिकायत सुनने जारी किए मोबाइल नंबर

MP Congress: सरकार की घेराबंदी करेगी कांग्रेस, भ्रष्टाचार, अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों घेरने की तैयारी। पार्टी ने जारी किए मोबाइल नंबर, लोग करें शिकायत

भोपालMar 06, 2025 / 11:19 am

Sanjana Kumar

MP Congress during MP Budget Session
MP Congress: बजट सत्र में सरकार से दो-दो हाथ की तैयारी कांग्रेस ने भी कर ली है। सरकार की घेराबंदी भ्रष्टाचार, अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर होगी। पार्टी ने नंबर जारी कर लोगों से प्रमाण सहित जानकारी मांगी है। कहा गया है कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। कांग्रेस ने विधायकों से कहा है कि वे प्रमाणों के साथ मुद्दे उठाएं। पूरे समय मौजूद रहें।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि प्रदेश में घोटालों, अपराधों, दलितों पर अत्याचार और माफिया राज चरम पर है। भाजपा के जंगलराज ने प्रदेश को पीछे धकेल दिया है। लूट, डकैती, हत्या, अपहरण, रेप, घोटाले और घूसखोरी जैसे अपराधों से जनता त्रस्त है। सरकार इन मुद्दों पर चुप्पी साधे बैठी है, लेकिन हम पर्दाफाश करेंगे। बजट सत्र में घोटालों और अपराधों को उजागर करने के लिए सहयोग करें। यदि आपके पास किसी भी घोटाले या घटना से जुड़ी जानकारी, दस्तावेज, फोटो, वीडियो, कॉल रिकार्डिंग आदि शेयर करें।
कांग्रेस ने मोबाइल नंबर 8269889419 जारी किया है। वहीं कांग्रेस दी गई जानकारी की पड़ताल करेगी। प्रमाण पुख्ता होने पर मुद्दा सदन में उठाया जाएगा।

यह भी रणनीति

कांग्रेस ने तय किया है कि सदन पूरे समय चले और सार्थक चर्चा हो, इसके लिए कांग्रेस विधायकों से कहा गया है कि वे पूरे समय सदन में मौजूद रहें। भाजपा का जवाब उन्हीं की शैली में दिया जाए। सदन में इस बार बैठकों की संख्या कम है, इसलिए कम बैठक संख्या में समय का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।

Hindi News / Bhopal / बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में एमपी कांग्रेस, लोगों की शिकायत सुनने जारी किए मोबाइल नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो