बजट पर रहेगी सभी की नजर
मध्य प्रदेश विधानसभा का यह बजट सत्र अपनी कम अवधि को लेकर चर्चा में है। महज 9 दिनों के इस सत्र में सरकार न केवल बजट पेश करेगी, बल्कि विभिन्न विभागों के लिए आवंटनों पर भी चर्चा होगी। 10 मार्च को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी, जबकि 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी। इस बार विधायकों ने कुल 2939 सवाल विधानसभा में लगाए हैं, जिनमें 1785 सवाल ऑनलाइन और 1154 ऑफलाइन पूछे गए हैं। आगामी विधानसभा सत्र से पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है, जिससे डिजिटल माध्यमों का उपयोग बढ़ रहा है। विपक्ष की रणनीति और विधायकों के सवाल
बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर छोटा सत्र बुलाने का आरोप लगाते हुए इसे जनता के मुद्दों से बचने की कोशिश बताया है। कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, आदिवासी अधिकार और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि वे और कांग्रेस के सभी विधायक और नेता सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरेंगे।