scriptMP Budget: GIS के बाद अब बजट सत्र की तैयारी, 12 मार्च को होगा पेश, कांग्रेस भी बना रही रणनीति | MP Budget will be presented on March 12 by finance minister jagdish devda | Patrika News
भोपाल

MP Budget: GIS के बाद अब बजट सत्र की तैयारी, 12 मार्च को होगा पेश, कांग्रेस भी बना रही रणनीति

MP Budget: राजधानी भोपाल में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 के समापन के बाद बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बार मध्य प्रदेश का बजट 4 लाख करोड़ रूपए रहने की उम्मीद लगाई जा रही हैं।

भोपालFeb 28, 2025 / 04:46 pm

Akash Dewani

MP Budget will be presented on March 12 by finance minister jagdish devda
MP Budget: मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 (GIS) के समापन के बाद बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी गई है। बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च चलेगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, होलिका दहन से एक दिन पहले यानी 12 मार्च को बजट पेश करेंगे। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार बजट 4 लाख करोड़ रूपए का हो सकता है। हालांकि, कांग्रेस ने भी सरकार को सदन और सड़क से घेरने की रणनीति बना ली है।

बजट पर रहेगी सभी की नजर

मध्य प्रदेश विधानसभा का यह बजट सत्र अपनी कम अवधि को लेकर चर्चा में है। महज 9 दिनों के इस सत्र में सरकार न केवल बजट पेश करेगी, बल्कि विभिन्न विभागों के लिए आवंटनों पर भी चर्चा होगी। 10 मार्च को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी, जबकि 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी। इस बार विधायकों ने कुल 2939 सवाल विधानसभा में लगाए हैं, जिनमें 1785 सवाल ऑनलाइन और 1154 ऑफलाइन पूछे गए हैं। आगामी विधानसभा सत्र से पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है, जिससे डिजिटल माध्यमों का उपयोग बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निगरानी करेगी ‘तीसरी आंख’, बच नहीं पाएगा अपराधी

विपक्ष की रणनीति और विधायकों के सवाल

बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर छोटा सत्र बुलाने का आरोप लगाते हुए इसे जनता के मुद्दों से बचने की कोशिश बताया है। कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, आदिवासी अधिकार और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि वे और कांग्रेस के सभी विधायक और नेता सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरेंगे।

Hindi News / Bhopal / MP Budget: GIS के बाद अब बजट सत्र की तैयारी, 12 मार्च को होगा पेश, कांग्रेस भी बना रही रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो