scriptएमपी के इस शहर में 759 करोड़ से बनेंगे 4 फ्लाईओवर-अंडरपास | mp news 4 flyovers and underpasses will be built in Bhopal with Rs 759 crore | Patrika News
भोपाल

एमपी के इस शहर में 759 करोड़ से बनेंगे 4 फ्लाईओवर-अंडरपास

mp news: पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के 6 और बड़े प्रोजेक्टर जमीन पर उतारने की तैयारी में सरकार….।

भोपालDec 29, 2024 / 09:17 pm

Shailendra Sharma

flyover
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और शहर की सड़कों पर गाड़ियां सरपट दौड़ेंगी। दरअसल भोपाल में पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के 6 और बड़े प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने की तैयारी चल रही है। सरकार की योजना है कि भोपाल में तीन नए फ्लाईओवर व वाहनों के लिए अंडरपास बनाने की योजना है। इतना ही नहीं सीमेंट और कांक्रीट की फोर व सिक्स लेन रोड भी बनाई जाएंगी। इन पर 759 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्क्चर फंड से यह प्रोजेक्ट कराने की तैयारी की जा रही है।
  • कोलार इलाके में तेजी से बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने सर्वधर्म चौराहे परफ्लाईओवर की शुरुआती प्लानिंग की है । यह फोरलेन का होगा और इसकी लंबाई 1550 मीटर होगी इसके निर्माण में 158 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
  • बिट्टन मार्केट चौराहे पर भी फोरलेन फ्लाईओवर के निर्माण की जरूरत बताई गई है। यह करीब 700 मीटर लंबा होगा और इसकी अनुमानित लागत 67 करोड़ रुपए होगी।
  • भोपाल के सबसे व्यस्ततम मार्गों में शामिल ज्योति टॉकीज चौराहे पर पीडब्ल्यूडी ने अलग ही योजना बनाई है। यहां व्हीकुलर अंडरपास बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई 3 लेन की होगी और लंबाई 170 मीटर के आसपास होगी। इस पर 35 करोड़ रुपए खर्च होगा।

    यह भी पढ़ें

    भोपाल से हैदराबाद जाना होगा आसान और सस्ता, नए साल में मिलने वाली है ये सुविधा




    बता दें कि सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्क्चर फंड से पहले से ही भोपाल में दो बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पहला गणेश मंदिर से गायत्री शक्तिपीठ जीजी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए केन्द्र ने राशि मुहैया कराई है। अब ये प्रोजेक्ट पूरा होने की कगार पर है। इसी तरह से लाउखेड़ी पंप हाउस से बैरागढ़ विसर्जन घाट तक डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण भी शुरू हो गया है। हालांकि सीआरईएफ से मंजूर राशि से इसका काम पूरा नहीं हो पाएगा। इसकी वजह कॉरिडोर की मूल योजना में बदलाव किया जाना है। ऐसा होने से इसकी लागत बढ़कर 300 करोड़ के पार पहुंच चुकी है और अंतर की राशि की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी विभाग को करनी है।

    यह भी पढ़ें

    इंदौर में नए साल में मेट्रो में सफर कर पाएंगे लोग, इतना लगेगा किराया


Hindi News / Bhopal / एमपी के इस शहर में 759 करोड़ से बनेंगे 4 फ्लाईओवर-अंडरपास

ट्रेंडिंग वीडियो