scriptएमपी में 5 रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान | mp news big announcement by CM Mohan Yadav Electricity connection will be available in Rs 5 | Patrika News
भोपाल

एमपी में 5 रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित किसान सम्मान आभार सम्मेलन में ऐलान किया है कि 5 रुपए में किसानों को स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा।

भोपालMar 02, 2025 / 03:31 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित किसान सम्मान आभार सम्मेलन में बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं हैं। उन्हें 5 रुपए में किसानों को स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा। मध्य क्षेत्र में यह योजना तुरंत लागू की जाएगी। इसके बाद बाकी जगहों पर इसे लागू किया जाएगा।

बजट में किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि खेतों में बिजली कनेक्शन लेने पर किसानों को सालाना 7500 रुपए चुकाने पड़ते हैं। इस बजट में किसानों को सोलकर पंप के माध्यम से बिजली की झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। जिससे दिन में भी किसानों को बिजली मिलेगी।

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना


मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की साख बढ़ाने के लिए किसानों का जीवन सुखी और समृद्ध बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में लोग पहले तार पकड़ लेते थे, लेकिन करंट नहीं आता था। पहले गांवों में न बिजली थी, न सड़कें। जब हम उज्जैन में सिंहस्थ के लिए नर्मदा का पानी मांगते थे, दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था कि यह असंभव है। शिप्रा ऊंचाई पर है और नर्मदा नीचे, इसलिए यह आ ही नहीं सकती, लेकिन आज नर्मदा-शिप्रा लिंक बन चुका है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 5 रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो