सदन में रीति पाठक ने उठाया मुद्दा
विधायक रीति पाठक ने कहा कि मैंने अभी उत्तर देखा है। यह पहले सवाल के जवाब में लिखा है कि पद पूर्ति एक निरंतर प्रक्रिया है। समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है, तो निरंतर अनवरत और सतत प्रक्रिया का हमें भी ज्ञान है। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम जो कि स्वास्थ्य मंत्री भी है। आपको तो पता ही होगा हमारे सीधी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था हमेशा हाईलाइटेड रहती है। अभी परसों और उसके एक दिन पहले की ही बात है। गंभीरता से हमें इस विषय को व्यक्तिगत रूप से चर्चा करना चाहिए अगर आपकी अनुमति होगी तो। मगर अनुमति मिल नहीं पाती है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब
राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि मेरा जवाब जैसा प्रताप ग्रेवाल जी का सवाल था। वैसे ही हमारी कोशिश रहेगी। यदि कोई वैधानिक अड़चन नहीं आएगी तो अक्टूबर महीने तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जो डॉक्टरों की कमी है। उसकी पूर्ति हो जाएगी। जब तक नियमित डॉक्टरों के नियमित डॉक्टरों के पद खाली हैं। तो एनएचएम के माध्यम से भी हमारी कोशिश रहती है कि विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारी हम एनएचएम से संविदा पर लेकर उसकी प्रतिपूर्ति करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ इंतजार करना पड़ेगा। आपकी संवेदनशीलता को मैं भी समझ रहा हूं।
सीधी विधायक बोलीं- रीवा में प्लेन, सीधी में नहीं पहुंची ट्रेन
विधायक पाठक ने कहा कि सीधी आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां पर लोग आर्थिक रूप से कमजोर भी हैं, इंडस्ट्रियल एरिया भी नहीं है। हमारे यहां अभी तक ट्रेन भी नहीं पहुंच पाई है और बगल के जिले में आप जैसे आदरणीय जनप्रतिनिधि ने तो वायुयान सेवा शुरु कर दी है। हम लोग तो वैसे ही बेचार बनकर बैठे हैं। इसलिए आपकी विशेष दृष्टि की आवश्यकता है।