MP NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 (Global Investors Summit 2025) में दूसरे दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी भी शामिल हुए। इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने पर्यटन समिट के दौरान मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की और कहा कि मध्यप्रदेश सच में अद्भुत है। ग्लोबल इंवेस्टर समिट से निकलते वक्त पंकज त्रिपाठी को मीडिया ने घेर लिया जिसके कारण वो हाथ जोड़ते हुए नजर आए।
ग्लोबल इंवेस्टर समिट से निकलते वक्त पंकज त्रिपाठी को मीडिया ने घेर लिया। मीडियाकर्मियों से घिरे होने और धक्का मुक्की होने के कारण पंकज त्रिपाठी परेशान नजर आए और हाथ जोड़कर जैसे तैसे वहां से निकल गए और किसी से भी बातचीत नहीं की। धक्कामुक्की के बीच कुछ लोग पंकज त्रिपाठी के साथ सेल्फी भी लेने की कोशिश करते नजर आए जिसके कारण उन्होंने अपना मुंह छिपा लिया।
इससे पहले ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 के दौरान पर्यटन समिट में शामिल होने पहुंचे एक्टर पंकज त्रिपाठी ने मंच से एमपी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे एमपी से प्यार हो गया है मैंने पूरा मध्यप्रदेश घूमा है, एमपी सचमुच में अद्भुत है। उन्होंने आगे कहा कि चीते देखने के लिए साउथ अफ्रीका जाने की क्या जरूरत है मध्यप्रदेश है न.. क्या जरूरत है इतनी दूर जाने की न इनती दूर। पंकज त्रिपाठी ने एमपी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि मैंने मध्यप्रदेश में 15 राते गुजारी हैं जो मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत राते हैं मैं अगले महीने सपरिवार मध्यप्रदेश आऊंगा।