scriptएमपी में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूटा, प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेता घायल | mp news Congress stage collapsed during protest, many leaders including state president injured | Patrika News
भोपाल

एमपी में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूटा, प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेता घायल

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा बजट सत्र के पहले कांग्रेस का मंच टूट गया।

भोपालMar 10, 2025 / 02:49 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस की किसान विंग विधानसभा का घेराव कर रही है। इसी बीच राजधानी भोपाल के रंगमहल चौराहे पर कांग्रेस का मंच ही टूट गया। जिसमें सात से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी घायल हुए हैं।
प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद सिंह चौहान सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए हैं।

सभी घायलों से मिलने के लिए पीसीसी जीतू पटवारी, हरीश चौधरी, जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी सहित कई अन्य विधायक और नेता अस्पताल पहुंचे।
mp news

Hindi News / Bhopal / एमपी में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूटा, प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेता घायल

ट्रेंडिंग वीडियो