आपको बता दें कि
मध्य प्रदेश पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक टैक्स वसूलने वाला पांचवां राज्य है। यहां पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के ऊपर भी टैक्स लग रहा है। पेट्रोल पर 29 प्रतिशत वैट (वेल्यू एडेड टैक्स), 2.5 रुपए प्रति लीटर के साथ एक प्रतिशत सेस लिया जा रहा है। इसी तरह डीजल पर 19 प्रतिशत वैट, 1.5 रुपये प्रति लीटर वैट के साथ एक प्रतिशत सेस लिया जा रहा है।
सरकार को उठाना होगा कदम
एमपी में पेट्रोल-डीजल के रेट कम करने के लिए राज्य सरकार को अपने टैक्स के ढांचे की समीक्षा करनी होगी और अंतरराष्ट्रीय बाजार की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेने चाहिए। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की ऊंची कीमतों को देखते हुए, यह जरूरी है कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से ले और जनता को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए। ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट
मध्य प्रदेश में पेट्रोल 108.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं एक दिन पहले की बात करें तो 9 मार्च को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 107.38 रुपये प्रति लीटर थी। पिछले महीने के मुकाबले अब तक पेट्रोल के दाम 0.04 फीसदी कम हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश में डीज़ल 92.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 9 मार्च को मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत 92.73 रुपये प्रति लीटर थी. पिछले महीने के मुकाबले अब तक डीज़ल के दाम 0.04 फीसदी कम हो चुके हैं।