mp news: गुरुवार 20 फरवरी को दिल्ली में भव्य समारोह में रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली उनके साथ दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल के 6 सदस्यों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली। दिल्ली सरकार में 6 मंत्री बनाए गए हैं इनमें से दो मंत्रियों का मध्यप्रदेश से सीधा कनेक्शन है। इसलिए दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल गठन की चर्चाएं मध्यप्रदेश में भी हो रही हैं और उनके परिचित खुशियां मना रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो दो कौन से मंत्री हैं जिनका मध्यप्रदेश से सीधा कनेक्शन है।
दिल्ली में सीएम बनने की रेस में शामिल रहे प्रवेश वर्मा को मंत्री बनाया गया है। प्रवेश वर्मा मध्यप्रदेश के दामाद हैं। उनका ससुराल धार जिले में है। उनके विधायक बनने के बाद जमकर धार में आतिशबाजियां की गई थीं। प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति वर्मा मध्यप्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की बेटी हैं। और उनकी मां नीना वर्मा अभी धार से भाजपा विधायक हैं। प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम रह चुके हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए गए कपिल मिश्रा का भी मध्यप्रदेश से सीधा कनेक्शन है। कपिल मिश्रा मध्यप्रदेश के बेटे हैं। कपिल मिश्रा वरिष्ठ विचारक लेखक प्रोफेसर रामेश्वर मिश्र पंकज के बेटे हैं और रीवा से उनका ताल्लुक है। कपिल मिश्रा के पिता भोपाल में रहते हैं। वो मूल रूप से रीवा जिले के बैकुंठपुर थाने के पटेहरा गांव के रहने वाले हैं। हालांकि वो 1974 में ही दिल्ली चले गए थे और फिर वहीं पर कपिल मिश्रा का जन्म हुआ। कपिल मिश्रा कभी रीवा नहीं आए उनकी मां अनपूर्णा मिश्रा दिल्ली म्युनिसिपल कार्पोरेशन की डिप्टी मेयर भी रह चुकी हैं।