scriptबीबी ने किया बुरा हाल, कई जगह काटा..एसिड फेंका, जान बचाकर भागा पति | mp news Drunk wife attacked husband cut him at several places and threw acid | Patrika News
भोपाल

बीबी ने किया बुरा हाल, कई जगह काटा..एसिड फेंका, जान बचाकर भागा पति

mp news: कहासुनी के बाद पति पर टूट पड़ी पत्नी, कई जगह काटा और एसिड भी फेंका, पुलिस ने पत्नी के खिलाफ दर्ज किया मामला….।

भोपालJan 03, 2025 / 07:30 pm

Shailendra Sharma

bhopal news
mp news: आपने अक्सर पति के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट किए जाने की घटनाएं सुनी और देखी होंगी लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इससे उलट एक पत्नी ने अपने पति के हाल बेहाल कर दिए। पत्नी ने पति को कई जगह काटा और उस पर एसिड (टॉयलेट क्लीनर) भी फेंका। पति की किस्मत अच्छी थी कि एसिड अटैक से वो बच गया और उसके सिर्फ कपड़े ही जल पाए। जान बचाकर घर से भागा पति पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई है।
मामला भोपाल के निशातपुरा इलाके के विश्वकर्मा नगर का है जहां रहने वाले नारायण लोधी की शिकायत पर उसकी पत्नी दुर्गा लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नारायण लोधी ट्रक ड्राइवर है जो अपने काम के कारण ज्यादातर बाहर ही रहता है। दुर्गा उसकी दूसरी पत्नी है, बुधवार को जब नारायण घर आया तो देखा कि घर का कुछ सामान कम है इस पर उसने पत्नी दुर्गा से सवाल किया तो बीवी भड़क गई और विवाद करने लगी। इसी दौरान पत्नी दुर्गा ने पति पर अटैक कर दिया और कई जगह दांतों से काटा व नोंचा। पति नारायण बचकर किसी तरह भाग रहा था तभी पत्नी ने उसके ऊपर एसिड (टॉयलेट क्लीनर) भी फेंका।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये



राहत की बात ये है कि एसिड पति के ऊपर नहीं पड़ा और उसके सिर्फ कपड़े जले। घर से भागकर पति नारायण लोधी थाने पहुंचा और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पति नारायण ने पुलिस को बताया है कि पत्नी दुर्गा को शराब की लत है। वह पहले भी कई बार उस पर हमला कर चुकी है। पुलिस ने पहले भी दंपति को समझाया था, लेकिन दुर्गा के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। SI श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि दुर्गा के खिलाफ मारपीट और एसिड अटैक की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे जांच की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / बीबी ने किया बुरा हाल, कई जगह काटा..एसिड फेंका, जान बचाकर भागा पति

ट्रेंडिंग वीडियो