पिछले सप्ताह
इंदौर में अभ्यर्थियों द्वारा लंबे समय से एमपीपीएससी में पदों को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। सके चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा आंदोलन कर रहे छात्रों को आश्वाशन दिया कि पदों में वृद्धि की जाएगी लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा मात्र 158 पदों पर भर्ती के आदेश जारी किया। इसको लेकर पूरे प्रदेश में छात्रों में आक्रोश है। इस प्रदर्शन में में सय्यद अल्तमश,अमन पठान,प्रतीक यादव ,वंश कनोजिया ,विकास ठाकुर ,अमित हाटिया,अनिमेश गोंदली ,विनोद प्रजापति,सुभाष यादव ,शुभम राय,निखिल कुमार,निखिल तिवारी आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़े- इन महिलाओं को नहीं मिलेगी लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त ये नाइंसाफी है- NSUI जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर
प्रदर्शन कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि ‘
MPPSC के छात्रों के साथ मोहन सरकार द्वारा वादा खिलाफी की गई है। प्रदर्शन में शामिल मध्यप्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष को जेल में डाल दिया गया जिनकी ज़मानत 3 दिन बाद हुई है।’ तोमर ने बताया कि ‘पूरे 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी है और पद सिर्फ 158 जो कि सरासर नाइंसाफी है। यदि सरकार द्वारा 700 पदों की भर्ती नही निकाली जाती है तो मध्यप्रदेश एनएसयूआई दिल्ली तक जाएगी और छात्रों की आवाज़ को उठाएगी।’
ये भी पढ़े- महंगी हो सकती है बिजली, मिडिल क्लास को बड़ा झटका लगने की उम्मीद विदिशा में जलाया पुतला
NSUI का प्रदर्शन विदिशा में भी देखने को मिला जहां उन्होंने सरकार का पुतला दहन कर दिया। इसके सूचना मिलती ही भारी मात्रा में पुलिस बल एसडीएम, सीएसपी, टीआई सहित मौके पर पहुंचा। पुतला दहन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच छीनाझपटी भी हुई।पुलिस ने वाटर कैनन से पुतले को बुझाने का प्रयास किया गया।