scriptएमपी में मात्र 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन | mp news good Meal will be Available for Just 5 rupees | Patrika News
भोपाल

एमपी में मात्र 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

MP News: मध्यप्रदेश में जरूरतमंदों को मात्र पांच रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा।

भोपालJul 18, 2025 / 05:44 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में जरूरतमंदों को अब मात्र पांच रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। दीनदयाल रसोई योजना 51 जिला मुख्यालयों के 191 रसोई केंद्रों के माध्यम से संचालित है। इसमें 166 स्थाई और 25 चलित रसोई केंद्र हैं। नगरीय क्षेत्रों में रोजगार के सिलसिले में जरूरतमंद परिवारों की सुविधा को देखते हुए ठहरने और भोजन व्यवस्था के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

68 नई रसोई के लिए स्वीकृति का इंतजार


अभी 166 स्थाई रसोई केंद्र में 16 नगर निगम में 58 रसोई केंद्र और 99 नगर पालिका परिषद में 99 रसोई केंद्रल और 9 नगर परिषदों में 9 रसोई केंद्र संचालित हो रहे हैं। साथ ही 25 चलित रसोई केन्द्र में से 16 नगर निगमों में 23 और 2 नगर पालिका परिषद में 2 चलित रसोई केन्द्र संचालित हो रहे हैं। यह सुविधा श्रमिकों को किफायती दर में भोजन उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई है। साथ ही 68 नई रसोई घरों के संचालन का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है।

6 धार्मिक शहरों में भी मिलेगी सुविधा


6 धार्मिक शहरों मैहर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा और अमरकंटक में यात्रियों के लिए 5 रुपए थाली वाली सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने थाली के खाने की गुणवत्ता पर नजर रखेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में मात्र 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

ट्रेंडिंग वीडियो