scriptएमपी में बड़ी गुटखा फैक्ट्री में धड़धड़ाते पहुंचे 40 अफसर, गेट कूदकर भागे कर्मचारी | mp news Income Tax department raids a big pan masala factory | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ी गुटखा फैक्ट्री में धड़धड़ाते पहुंचे 40 अफसर, गेट कूदकर भागे कर्मचारी

mp news: गुटखा फैक्ट्री पर आयकर विभाग की बड़ा छापा, अधिकारियों को देख फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों-मजदूरों ने लगाई दौड़…।

भोपालMar 11, 2025 / 08:17 pm

Shailendra Sharma

bhopal
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को आयकर विभाग ने बड़ी गुटखा फैक्ट्री पर छापा मारा। शहर के गोविंदपुरा इलाके में स्थित पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर मंगलवार को आयकर विभाग की 40 सदस्यीय टीम ने छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। धड़धड़ाते हुए आयकर विभाग की टीम फैक्ट्री के अंदर पहुंची तो उन्हें देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर भाग गए। पहले ही दिन बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जांच का काम एक-दो दिन और चल सकता है।

धड़धड़ाते फैक्ट्री में घुसे अधिकारी


गोविंदपुरा के प्लॉट नंबर दस पर पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री है। यहां दो अलग-अलग प्लॉटों में करीब 500 मजदूर काम करते हैं। आयकर विभाग ने रिटर्न में गड़बड़ी और टैक्स चोरी के मद्देनजर फैक्ट्री पर दोपहर बाद सर्वे की कार्रवाई शुरू की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम के साथ पहुंची आयकर की टीम को देखते ही फैक्ट्री के श्रमिकों ने फैक्ट्री के बाहर दौड़ लगा दी। हालांकि अधिकारियों ने फैक्ट्री में पहुंचते ही जांच शुरू कर दी। जिम्मेदारों को फोन कर फैक्ट्री बुलाया गया।

यह भी पढ़ें

‘एक रात गुजारनी होगी…’ बड़े नेता पर महिला का गंभीर आरोप



दो नंबर में मंगाया जाता है अधिकतर माल..


सूत्रों का कहना है कि पहली जांच में ही सामने आया है कि पान मसाला व्यवसाय में करोड़ों की कर चोरी उजागर होगी। क्योंकि पान मसाला में लगने वाली सामग्री जैसे सुपारी, बुझा हुआ चूना, कत्था, नीबू, इलायची और स्वाद बढ़ाने वाले तत्व शामिल होते हैं। पान मसाला निर्माता इन्हें अलग-अलग स्टेशनों से मंगवाते हैं, जो ज्यादातर चोरी छिपे ही लाए जाते हैं। विभागीय जानकारों का कहना है कि 105 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी सहित अन्य टैक्स लगने से ज्यादातर माल दो नंबर में ही बुलाया जाता है। आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों सहित स्टॉक का वैल्यूवेशन कर रही है।

यह भी पढ़ें

एमपी में भाजपा नेता पर 24 करोड़ 50 लाख का जुर्माना, पार्टी से निष्कासित



ये मिली गड़बड़ी


— फैक्ट्री में श्रमिकों की जानकारी के लिए रजिस्टर नहीं था।
— माल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी नहीं मिले।
— गेट पास के लिए गेट पर रजिस्टर भी नहीं था।
— फैक्ट्री में गंदगी ज्यादा थी।
— स्टॉक रजिस्टर भी नहीं था।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ी गुटखा फैक्ट्री में धड़धड़ाते पहुंचे 40 अफसर, गेट कूदकर भागे कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो