पूर्व मंत्री और विधायक ने पूछा था सवाल
पूर्व मंत्री और विधायक बाला बच्चन ने सवाल पूछा था कि फूड एवं न्यूट्रीशियन सिक्योरिटी के तहत पिछले चार सालों में कितने जिलों में, कितने किसानों को 100 रुपए से 2 हजार रुपए तक की भुगतान राशि दी गई है। इसके लिए हितग्राहियों के नाम, पता, प्रदान की गई राशि, बैंक का नाम सहित पूरी जानकारी मांगी गई थी।

पौने दो लाख कागजों की फोटोकॉपी में दिया जवाब
बाला बच्चन ने साथ ही एक और सवाल पूछा कि चार सालों में हितग्राहियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए बिल की फोटोकॉपी विधानसभावार और जिलेवार दी जाए। क्योंकि कई मामलों में राशि प्रस्तुत किए गए बिलों के अनुसार बैंक अकाउंट में न देकर नगर दी गई। इसकी जानकारी विधानसभावार मांगी गई है। विधायक के सवाल तैयार करने के लिए अधिकारियों को पौने 2 लाख कागजों की फोटोकॉपी कराकर जवाब दिया गया है।