scriptमेट्रो के कारण महंगी हुई जमीन ! इस इलाके में 50 हजार रू. वर्ग मीटर दाम.. | mp news new collector guideline price of Rs 50000 per square meter is proposed in Karond area due to metro | Patrika News
भोपाल

मेट्रो के कारण महंगी हुई जमीन ! इस इलाके में 50 हजार रू. वर्ग मीटर दाम..

mp news: नई कलेक्टर गाइड लाइन के तहत मेट्रो रूट के आसपास जमीनों के दामों में व्यापक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित..।

भोपालMar 25, 2025 / 10:11 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL METRO
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भले ही अभी मेट्रो का सफर शुरू नहीं हुआ है लेकिन मेट्रो का असर जरूर पड़ने लगा है। मेट्रो लाइन के कारण उसके आसपास की जमीनों के दामों में नई कलेक्टर गाइड लाइन में व्यापक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित है। भोपाल में नई कलेक्टर गाइडलाइन के प्रस्ताव में व्यापक बढ़ोत्तरी का खाका तैयार है हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

करोंद इलाके में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी प्रस्तावित


नई कलेक्टर गाइडलाइन में करोंद क्षेत्र में जमीन की कीमत 50 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। मेट्रो की पहली ओरेंज लाइन भोपाल शहर में एम्स से करोंद त 14 किमी. में बिछाई जा रही है इस लाइन का 7 किलोमीटर ट्रैक ट्रायल के लिए तैयार हो चुका है। इसी का असर है कि करोंद इलाके में मेट्रो लाइन के पास जमीनों के दाम 15 हजार रूपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 50 हजार रूपये प्रति वर्गमीटर किया जाना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

एमपी में 14 हजार करोड़ से बनेगा हाई स्पीड कॉरिडोर, 57 किमी. कम होगी भोपाल की दूरी



इन इलाकों में महंगी होंगी जमीनें !

— मेट्रो लाइन के पास करोंद इलाके में 40 हजार से 53 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर और कृषि भूमि 20 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर प्रस्तावित की गई है।
— सिंधी कॉलोनी में भूखंड 20 हजार से 33 हजार रुपये और कृषि भूमि 16 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर तय की गई है।

— बैरसिया रोड पर 15 हजार से 28 हजार रुपये और शाहजहांनाबाद में 13 हजार से 23 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर के दाम प्रस्तावित हैं।
— टीटी नगर स्मार्टसिटी में प्लॉट 72 हजार और भवन एक लाख रुपये प्रति वर्गमीटर और बीडीए मिसरोद बर्रई में प्लॉट 25 हजार और भवन 38 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित हैं।

यह भी पढ़ें

सगाई के बाद मंगेतर ने इमोशनल ब्लैकमेल कर की गंदी हरकत और अब…


Hindi News / Bhopal / मेट्रो के कारण महंगी हुई जमीन ! इस इलाके में 50 हजार रू. वर्ग मीटर दाम..

ट्रेंडिंग वीडियो