scriptएमपी में तबादला नीति बनी भ्रष्टाचार का औजार, कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप | mp news Transfer policy has become tool of corruption Congress MLA made serious allegations | Patrika News
भोपाल

एमपी में तबादला नीति बनी भ्रष्टाचार का औजार, कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

भोपालMay 19, 2025 / 03:30 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार तबादल नीति में पक्षपात और भेदभाव का रवैया अपना रही है। सरकार न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। बल्कि संवैधानिक प्रावधानों और जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है।

कांग्रेस विधायक ने सरकार पर उठाए सवाल


सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तबादला नीति की बैठक की जानकारी उन्हें जानबूझकर नहीं गई। जबकि जबकि अन्य विधायकों और सांसदों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि यह उपेक्षा केवल मेरी नहीं, बल्कि सेमरिया की जनता का अपमान है। विधायक जनता का प्रतिनिधि होता है, न कि किसी राजनीतिक दल का गुलाम। इस प्रकार की तानाशाही रवैया लोकतंत्र के लिए खतरा है।

तबादला नीति भ्रष्टाचार का खेल- अभय मिश्रा


कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की तबादला नीति पूरी तरह से जाति, वोट बैंक और आर्थिक लेन-देन पर आधारित है। स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता और निष्पक्षता का अभाव है। यह नीति जनहित के लिए नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल के हितों को साधने और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सेमरिया क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए एक वसूली अभियान चलाया जा रहा है, जो पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है।
साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है वह तबादला नीति में पारदर्शिता सुनिश्चित करें और भेदभावपूर्ण रवैया बंद करें।

Hindi News / Bhopal / एमपी में तबादला नीति बनी भ्रष्टाचार का औजार, कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो