scriptदिग्विजयसिंह की मुश्किलें बढ़ीं, कांग्रेस नेत्री की संदिग्ध मौत के मामले में पूर्व सीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज | Complaint filed against Digvijay Singh in suspicious death case of Congress leader Sarla Mishra | Patrika News
भोपाल

दिग्विजयसिंह की मुश्किलें बढ़ीं, कांग्रेस नेत्री की संदिग्ध मौत के मामले में पूर्व सीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज

Digvijay Singh- कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की संदिग्ध मौत के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

भोपालMay 19, 2025 / 04:24 pm

Complaint filed against Digvijay Singh in suspicious death case of Congress leader Sarla Mishra

Sarla Mishra murder case

Digvijay Singh- कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की संदिग्ध मौत के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ इस केस में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। दिवंगत सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने भोपाल के टीटी नगर थाने में यह शिकायत की। उनका आरोप है कि बहन की हत्या के मामले को आत्महत्या का केस बना दिया गया था। अनुराग मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के साथ ही उनके भाई लक्ष्मणसिंह और अनेक अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।
मूलत: नर्मदापुरम की निवासी कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की फरवरी 1997 में भोपाल में उनके घर में ही जलने से मौत हो गई थी। पुलिस ने करीब 1 माह पहले कोर्ट में इस केस की खात्मा रिपोर्ट पेश की थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था। कोर्ट ने इसमें कई गंभीर कमियां गिनाते हुए पुलिस को दोबारा जांच के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़े : कहां हैं मंत्री विजय शाह, कांग्रेस बोली- आम व्यक्ति पर केस दर्ज होते ही घर परिवार को उठा लेती पुलिस

हत्या का मामला आत्महत्या में बदल दिया

अब स्वर्गीय सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने इस केस में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उनके भाई लक्ष्मण सिंह और अन्य कई नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस केस में कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुरूप ही शिकायत दर्ज कराई गई है। अनुराग मिश्रा ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला था, जिसे आत्महत्या में बदल दिया गया।

शिकायत की जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात

शिकायतकर्ता ने इस मामले में तत्कालीन टीआई एसएम जैदी , डॉ. सथ्पति, डॉ. योगीराज शर्मा, महेंद्र सिंह करचुरी और कुछ अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की मांग की है। टीटी नगर थाना के टीआई मानसिंह ने शिकायत की जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।

Hindi News / Bhopal / दिग्विजयसिंह की मुश्किलें बढ़ीं, कांग्रेस नेत्री की संदिग्ध मौत के मामले में पूर्व सीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो