scriptखूब वायरल हो रहा है पटैल साब की शादी का ये कार्ड..पढ़कर घूम जाएगा सिर | MP News Wedding card like Aadhaar card goes viral on social media | Patrika News
भोपाल

खूब वायरल हो रहा है पटैल साब की शादी का ये कार्ड..पढ़कर घूम जाएगा सिर

mp news: अनोखे शादी के कार्ड को देखकर पहली नजर में हर कोई खा जाता है धोखा…सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल…।

भोपालDec 22, 2024 / 08:08 pm

Shailendra Sharma

shadi card
mp news: मध्यप्रदेश में इन दिनों एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे शादी के कार्ड को देखकर पहली नजर हर कोई धोखा खा जाता है लेकिन जब गौर से पढ़ता है तो उसे मालूम पड़ता है कि ये शादी का कार्ड है। इतना ही नहीं पहली नजर में शादी का ये कार्ड उस जरूरी दस्तावेज की तरह दिख रहा है जो कि आजकल हर शख्स के लिए जरूरी और अनिवार्य है।

खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड…

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला शादी का ये कार्ड दरअसल बिलकुल आधार कार्ड की डिजाइन का है। पहली नजर में देखने पर कोई भी इसे देखकर धोखा खा सकता है कि ये किसी का आधार कार्ड है। इस कार्ड पर दूल्हे का नाम प्रहलाद पटेल निवासी बौर गांव, पिपरिया लिखा हुआ है। शादी की तारीख 22 जून 2017 लिखी हुई है। ठीक आधार कार्ड नंबर की ही तरह शादी की तारीख भी कार्ड पर लिखी है और क्यूआर कोड स्कैनर लगा हुआ है। दुल्हा-दुल्हन की फोटो भी है और डिजाइन पूरी तरह से आधार कार्ड के जैसा है।

यह भी पढ़ें

दुल्हन ने खोला राज, आखिर किसके कहने पर किया था सुहागरात पर ‘कांड’


ये कार्ड भी हुआ था वायरल

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ऐसा अक्सर होता रहता है और बीते दिनों दिसंबर महीने की शुरूआत में ही मध्यप्रदेश के भिंड जिले में हुई एक शादी का कार्ड भी जमकर वायरल हुआ था। आखिर उस शादी के कार्ड में क्या खास था उसे जानने के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर – एमपी में वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, ऐसा क्या है खास..

Hindi News / Bhopal / खूब वायरल हो रहा है पटैल साब की शादी का ये कार्ड..पढ़कर घूम जाएगा सिर

ट्रेंडिंग वीडियो