scriptभूख-प्यास से मां ने तोड़ दिया दम, 80 साल की बीमार बुजुर्ग को घर में बंद कर चला गया था बेटा | Son had locked 80 year old sick lady in the house and left | Patrika News
भोपाल

भूख-प्यास से मां ने तोड़ दिया दम, 80 साल की बीमार बुजुर्ग को घर में बंद कर चला गया था बेटा

Son had locked 80 year old sick lady बुजुर्ग मां को बेटा घर में बंद कर उज्जैन चला गया था।

भोपालDec 22, 2024 / 07:25 pm

deepak deewan

Son had locked 80 year old sick old lady in the house and left

Son had locked 80 year old sick old lady in the house and left

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने भूख प्यास से दम तोड़ दिया। उनकी अपने ही घर में मौत हुई। बुजुर्ग मां को बेटा घर में बंद कर उज्जैन चला गया था। वयोवृद्ध होने के साथ ही वे बेहद बीमार भी थीं और अधिकतर समय बिस्तर पर ही लेटी रहती थीं। बताया जा रहा है कि भोजन-पानी और दवा नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई। घर से दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मां की मृत्यु के दो माह बाद पुलिस ने अब बेटे पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली यह घटना निशातपुरा क्षेत्र में घटी। यहां 19 अक्टूबर को बंद घर में ललिता दुबे का शव मिला था। बेटा अरुण उन्हें घर में बंद कर पत्नी और बेटे को लेकर उज्जैन चला गया था। 2 दिनों तक भूखी प्यासी रहने के बाद ललिता दुबे ने दम तोड़ दिया। वृद्धा की मौत के बाद घर से दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया।
यह भी पढ़ें: तीन राज्यों का सफर आसान करेगा यह 4 लेन प्रोजेक्ट, शुरु हुआ जमीन अधिग्रहण का काम

80 वर्षीय ललिता दुबे अपने छोटे बेटे अरुण के साथ रहती थीं। ललिता के पति श्यामलाल दुबे पुलिस में हवलदार थे। बड़ा बेटा इंदौर में रहता है। छोटा बेटा अरुण बेरोजगार होने के साथ ही मानसिक रूप से भी कुछ कमजोर है।
सब इंस्पेक्टर रामसिंह ठाकुर ने बताया कि ललिता देवी का शव उनके घर का ताला तोड़कर बरामद किया गया था। पूछताछ में पता चला था कि बेटा अरुण दो दिन पहले घर में ताला लगाकर पत्नी व बेटे को लेकर उज्जैन चला गया था। पुलिस ने सूचना देकर ललिता देवी के बड़े बेटे अजय को इंदौर बुलाया।
जांच में पता चला कि वयोवृद्ध ललिता देवी बेहद बीमार चल रही थीं। वह बिस्तर पर ही रहती थीं। समय पर दवाइयां और भोजन-पानी नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच में पाया गया कि अरुण दुबे की लापरवाही की वजह से ही ललिता देवी की मौत हुई है। इस आधार पर उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और भरण-पोषण कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bhopal / भूख-प्यास से मां ने तोड़ दिया दम, 80 साल की बीमार बुजुर्ग को घर में बंद कर चला गया था बेटा

ट्रेंडिंग वीडियो