बालाघाट में जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत पदस्थ शिक्षकों को नए साल में अधिक वेतन मिलेगा। विभागीय क्रमोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर विभाग के 61 शिक्षकों को नया उच्चत्तर क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी में जबर्दस्त खींचतान, शर्मा-सिंधिया सबके पावर खत्म, हाईकमान का बड़ा फैसला
जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि 61 शिक्षकों को उच्चत्तर क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किए गए हैं। शिक्षकों को सेवा प्रारंभ तिथि से 12 वर्ष, 24 वर्ष एवं 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किए जाने के लिए गठित समिति की अनुशंसा पर इस संबंध में आदेश दिए गए।
शिक्षकों के उच्चतर वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी कर संकुल प्राचार्यों/संबंधित विकासखण्ड अधिकारी कार्यालय को ई-मेल एवं हॉर्ड कॉपी में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि छूटे गए पात्र शिक्षकों के नाम उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चुनाव पर बड़ा अपडेट, जानिए किसके नाम की खुल सकती है ‘पर्ची’ विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्राचार्यों के अधीनस्थ कार्यरत किसी पात्र शिक्षक का नाम आदेश सूची में छूट गया हो तो दिक्कत नहीं है। ऐसे शिक्षकों की जानकारी, सह प्रस्ताव और गोपनीय प्रतिवेदन बिना विलंब किए जनजातीय कार्यालय को उपलब्ध कराने से उनका नाम भी सुनिश्चित किया जा सकता है।