scriptएमपी को एक और वंदे भारत की सौगात! तीन बड़े शहरों के बीच चलेगी नई स्लीपर ट्रेन | New Vande Bharat sleeper train will run between three big cities of MP | Patrika News
भोपाल

एमपी को एक और वंदे भारत की सौगात! तीन बड़े शहरों के बीच चलेगी नई स्लीपर ट्रेन

vande bharat sleeper new मध्यप्रदेश को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है।

भोपालJan 04, 2025 / 09:40 pm

deepak deewan

vande bharat sleeper new

vande bharat sleeper new

मध्यप्रदेश को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है। प्रदेश को नई वंदेभारत स्लीपर ट्रेन मिलने की संभावना है। रेलवे द्वारा इंदौर से भोपाल होकर जबलपुर के रास्ते वंदे भारत स्लीपर वर्जन को नियमित रूप से चलाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले वंदे भारत स्लीपर वर्जन का रेक जल्द ही भोपाल रेल मंडल को उपलब्ध कराया जाएगा। इसका भोपाल से यूपी-दिल्ली रूट पर ट्रायल लिया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत स्लीपर वर्जन का कोटा के बाद भोपाल में ट्रायल करने की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।
रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर के रैक को 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ाकर इसका सिक्योरिटी चेक किया है। रेलवे के सभी मंडलों में इस ट्रेन को चलाकर स्पीड ट्रायल किया जा रहा है। कोटा मंडल में सफल ट्रायल के बाद अगला नंबर भोपाल का है जो जनवरी के अंतिम दिनों में प्रस्तावित किया है।
यह भी पढ़ें: एमपी में बंद हो गईं बसें, कई जिलों में आवागमन ठप, जानिए कब तक थमे रहेंगे पहिए

रेलवे अधिकारियों के अनुसार भोपाल से यूपी व दिल्ली के रूट पर वंदेभारत स्लीपर वर्जन का ट्रायल प्रस्तावित है इसके लिए काम शुरू कर दिया है। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की टीम भोपाल आकर तैयारी को अंतिम रूप देगी। इसके बाद ट्रायल होगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में हजारों बसों का संचालन प्रभावित, दो दिनों में 75 प्रतिशत बसें हो सकती हैं बंद

इसके साथ ही इंदौर से भोपाल होकर जबलपुर के रास्ते वंदे भारत स्लीपर वर्जन को नियमित रूप से चलाने की तैयारी की जा रही है। वंदे भारत स्लीपर वर्जन में स्वचालित दरवाजे, आरामदायक बर्थ, ऑन बोर्ड वाईफाई और विमान जैसी सुविधाओं के साथ डिज़ाइन किया है।
भोपाल रेल मंडल ने दावा किया है कि सर्वाधिक यात्री रूट पर सर्वे के बाद एक रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को भेजी गई है। रेलवे की ओर से भोपाल से संचालित होने वाली वंदे भारत स्लीपर वर्जन ट्रेन का फायनल शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी को एक और वंदे भारत की सौगात! तीन बड़े शहरों के बीच चलेगी नई स्लीपर ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो