scriptएमपी के दामाद ने ली मंत्रीपद की शपथ, जानें क्यों नहीं बन पाए मुख्यमंत्री | Parvesh Verma Will Be the minister of Delhi why he not become cm | Patrika News
भोपाल

एमपी के दामाद ने ली मंत्रीपद की शपथ, जानें क्यों नहीं बन पाए मुख्यमंत्री

Parvesh Verma Will Be the Minister of Delhi: मध्यप्रदेश के दामाद प्रवेश वर्मा दिल्ली ने मंत्री पद की शपथ ली है।

भोपालFeb 20, 2025 / 04:23 pm

Himanshu Singh

Parvesh Verma Will Be the Deputy CM of Delhi
Parvesh Verma Will Be the Minister of Delhi: दिल्ली में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। बीजेपी ने इसका ऐलान कर दिया है। जबकि मध्यप्रदेश के दामाद प्रवेश वर्मा मंत्री पद की शपथ ली है। बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री चयन करने के लिए रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ को नियुक्त किया गया था।
दरअसल, प्रवेश वर्मा मध्यप्रदेश के दामाद हैं। उनका ससुराल धार जिले है। उनके विधायक बनने के बाद जमकर धार में आतिशबाजियां की गई थी। उनका विवाह पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की बेटी स्वाती से हुआ था। सास नीना वर्मा अभी धार से भाजपा विधायक हैं। वहीं, प्रवेश के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम रह चुके हैं।

सीएम बनने के दावेदार थे प्रवेश


प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार थे। माना जा रहा था कि दिल्ली की गद्दी में कई सालों तक राज करने वाले अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद उन्हें सीएम पद से नवाजा जाएगा। परंतु ऐसा नहीं हुआ है।

परिवारवाद और महिला फैक्टर में पिछड़े


प्रवेश वर्मा की सीएम की रेस में पिछड़ने के दो सबसे बड़ा कारण माने जा रहे हैं। भाजपा किसी हाल में परिवारवाद को लेकर अपने ऊपर आरोप नहीं लगना देना चाहती। इसके साथ ही भाजपा मध्यप्रदेश और राजस्थान में स्पष्ट संदेश दे चुकी है कि आम कार्यकर्ता को प्रदेश के शीर्ष पद पर पहुंचाया जाया सकता है। साथ ही बीजेपी महिला नेता को मुख्यमंत्री को बनाकर संदेश देना चाहती थी। जिस वजह से रेखा गुप्ता को सीएम बनाने की घोषणा की। एनडीए की जिन राज्यों में सरकार है। वहां पर महिला किसी भी राज्य में नेतृत्व नहीं कर रही है। जिस वजह से राजधानी दिल्ली का सीएम बनाकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व महिला सम्मान का संदेश देना चाहता है।
बता दें कि, दिल्ली में आखिरी बार बीजेपी की सरकार 1993 से लेकर 1998 तक थी। तब मध्यप्रदेश की सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बनी थी।

Hindi News / Bhopal / एमपी के दामाद ने ली मंत्रीपद की शपथ, जानें क्यों नहीं बन पाए मुख्यमंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो