scriptसावधान! ठगों का नया तरीका, कॉल मर्जिंग स्कैम से भी उड़ा देते हैं रुपए | patrika raksha kavach: Cyber ​​thugs have adopted a new method of cheating call merging scam | Patrika News
भोपाल

सावधान! ठगों का नया तरीका, कॉल मर्जिंग स्कैम से भी उड़ा देते हैं रुपए

Call Merging Scam: यह धोखाधड़ी इतनी चालाकी से होती है कि पीड़ित को अंदाजा भी नहीं लगता और खाते से पैसे गायब हो जाते हैं।

भोपालFeb 28, 2025 / 09:43 am

Manish Gite

call merging scam
Call Merging Scam: ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन के बीच साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए कॉल मर्जिंग स्कैम का नया तरीका निकाल लिया है। यह धोखाधड़ी इतनी चालाकी से होती है कि पीड़ित को अंदाजा भी नहीं लगता और खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। बढ़ती ठगी के बाद नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने इस स्कैम से बचने और लोगों को अलर्ट करने के लिए अहम सावधानियां बरतने की एडवाइजरी जारी की है। कहा गया है कि किसी अनजान कॉल को मर्ज न करें। इससे खाते से राशि निकल सकती है।

ऐसे होते हैं स्कैम

इस स्कैम में ठग एक अनजान नंबर से पीड़ित को कॉल करता है और किसी परिचित का नाम लेकर बात शुरू करता है। इसके बाद वह कहता है कि वह पहले से ही आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार से बात कर रहा है और आपसे कॉल मर्ज करने को कहा जाता है। जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं, आपका फोन सीधे बैंक की ओटीपी वेरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाता है। इस प्रक्रिया में ठग को आपके बैंक ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी मिल जाता है, जिससे वो अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं।

स्कैम से बचने के लिए ये बरतें सावधानी

0-अनजान नंबर से आए कॉल को मर्ज न करें
0-अंजान नंबर की कॉल की पहचान स्पष्ट न तो तो उसे अनदेखा करें।
0-ओटीपी साझा न करें। चाहे वह परिचित ही क्यों न बताए।
0-अगर कोई संदिग्ध कॉल आए, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।
0-बैंकिंग से जुड़ी कॉल या मैसेज आने पर या बिना किसी लेन-देन के ओटीपी मिलने पर सीधे बैंक के आधिकारिक नंबर पर संपर्क करें।

Hindi News / Bhopal / सावधान! ठगों का नया तरीका, कॉल मर्जिंग स्कैम से भी उड़ा देते हैं रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो