केंद्र और राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र परिवार मकान से वंचित न रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी यानि पीएमएवाई (यू )1.0 में आवासों के निर्माण पर 23 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इसमें अब तक 8 लाख 50 हजार मकानों का निर्माण किया जा चुका है।
हितग्राही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते
अब पीएमएवाई-यू-2.0 के लिए काम हो रहा है। इसमें पात्र लाभार्थी को 4 प्रमुख घटकों के माध्यम से लाभ दिया जाएगा। इच्छुक हितग्राही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएमएवाई-यू-2.0 में विशेष रूप से सफाईकर्मियों, झुग्गी-बस्तियों के निवासियों, स्ट्रीट वेण्डर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मजदूरों आदि को प्राथमिकता दी जाएगी।
मध्यप्रदेश में 10 लाख नए मकानों के निर्माण का कार्यक्रम तैयार
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के लिए देश भर में एक करोड़ और मध्यप्रदेश में 10 लाख नए मकानों के निर्माण का कार्यक्रम तैयार किया गया है। सभी शहरी गरीब परिवारों को सुरक्षित स्थायी और किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए यह योजना बनाई गई है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं।