scriptश्रेया बनकर निलोफर ने फंसाया, अब तीन बच्चों का पिता बनने डाल रही दबाव… | Love Jihad Nilofer got married posing Shreya and now pressuring to change religion | Patrika News
भोपाल

श्रेया बनकर निलोफर ने फंसाया, अब तीन बच्चों का पिता बनने डाल रही दबाव…

Love Jihad: लव जिहाद का अनोखा मामला, तीन बच्चों की मां ने नाम बदलकर युवक को प्यार के जाल में फंसाया और अब…।

भोपालMay 20, 2025 / 05:46 pm

Shailendra Sharma

bhopal

भोपाल में लव जिहाद का मामला। फोटो- पत्रिका

Love Jihad: आपने अक्सर ऐसे लव जिहाद के मामले सुने होंगे जिनमें किसी दूसरे धर्म का युवक अपनी पहचान छिपाकर दूसरे धर्म की युवती को प्यार के जाल में फंसाता है लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इससे एक उल्टा मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपना धर्म और असली पहचान छिपाकर सोशल मीडिया पर दूसरा नाम बताकर हिन्दू युवक को प्यार के जाल में फंसा लिया और फिर ब्लैकमेल कर उससे शादी कर अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है।

निलोफर बनी श्रेया…

भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले एक युवक ने पुलिस शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम और फेसबुक पर श्रेया नाम की लड़की से हुई थी। दोनों के बीच चैटिंग होने लगी फिर कुछ दिनों में प्यार के जाल में फंसाकर श्रेया ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और आर्य समाज में शादी कर ली। अब उसे पता चला है कि जिसे वो श्रेया समझ रहा था वो दरअसल असलियत में निलोफर है जिसने नाम बदलकर उसे प्यार में फंसाया। इतना ही नहीं अब निलोफर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बना रही है।
यह भी पढ़ें

छोटे भाई को हनीट्रैप में फंसवाया और फिर 2.5 लाख में दी सुपारी…


तीन बच्चों की मां है निलोफर

पीड़ित युवक का आरोप है कि निलोफर उर्फ श्रेया के पहले से तीन बच्चे हैं और अब वो उस पर धर्म परिवर्तन कर बच्चों का पिता बनने का भी दबाव बना रही है। उसने बदमाशों को घर पर भेजकर उससे मोबाइल और सोने की रिंग भी छिनवा ली है। झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Hindi News / Bhopal / श्रेया बनकर निलोफर ने फंसाया, अब तीन बच्चों का पिता बनने डाल रही दबाव…

ट्रेंडिंग वीडियो