स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मध्यप्रदेश ने स्वच्छता को ‘आदत’ बनाते हुए एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देशभर में नई मिसाल कायम की है। प्रदेश को स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए। इंदौर ने सुपर स्वच्छ लीग सिटीज में शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपनी स्वच्छता यात्रा को जारी रखा है। स्वच्छता के लिए प्रदेश के अन्य शहरों को भी पुरस्कृत किया गया है।
देश के सबसे स्वच्छ शहरों की राष्ट्रीय रैंकिंग में राजधानी भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 3-10 लाख की आबादी वाले शहरों में उज्जैन को सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किया गया। बुधनी ने 20,000 से कम जनसंख्या वाले शहरों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गौरव बढ़ाया। प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर का भी विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता प्रदर्शन सराहा गया है।
राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया। यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर अपने संबोेधन में उन्होंने प्रदेश के उज्जैन का खासतौर पर जिक्र किया।
उज्जैन का सम्मेलन सबसे महत्वपूर्ण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- मुझे आज भी साफ सफाई करने का अवसर मिलता है तो मैं उसका उपयोग करती हूं…। स्वच्छता मेरे संस्कार और स्वभाव का हिस्सा रहा है। पिछले वर्ष मैंने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन में सहभागिता कर सफाई भी की थी। मेरे लिए वह सम्मेलन सबसे महत्वपूर्ण सम्मेलनों में से एक रहा है।