script19 साल में 1 रुपए भी नहीं बढ़ी एमपी के बड़े अधिकारी की जमीन की कीमत… | price of land of a senior IAS officer of MP did not increase by even 1 rupee in 19 years | Patrika News
भोपाल

19 साल में 1 रुपए भी नहीं बढ़ी एमपी के बड़े अधिकारी की जमीन की कीमत…

IAS officer- प्रदेश के एक अन्य बड़े अधिकारी की जमीन की कीमत 19 साल से जस की तस बनी हुई है।

भोपालApr 14, 2025 / 08:06 pm

deepak deewan

price of land of a senior IAS officer of MP did not increase by even 1 rupee in 19 years

price of land of a senior IAS officer of MP did not increase by even 1 rupee in 19 years

IAS officer – मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है। इसमें कई अजब गजब बातें सामने आ रहीं हैं। प्रदेश के आइएएस अफसर पवन शर्मा के पास खेती की जमीन है लेकिन इससे कुछ आय नहीं हो रही। इधर प्रदेश के एक अन्य बड़े अधिकारी की जमीन की कीमत 19 साल से जस की तस बनी हुई है। राज्य के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के पीएस ई. रमेश कुमार की प्रॉपर्टी के दाम करीब दो दशकों में एक रुपए भी नहीं बढ़े।
मध्यप्रदेश कैडर के 1999 बैच के कुल दो आइएएस अधिकारी हैं। इस बैच के अफसरों की संपत्ति पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि आइएएस अधिकारी पवन शर्मा की भोपाल में खेती की जमीन है, लेकिन खेती से इन्हें आय नहीं होती।
यह भी पढ़ें
कैसे चलता है घर का खर्च, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी कमाई का किया खुलासा

दूसरे अधिकारी ई. रमेश कुमार की भोपाल में भी प्रॉपर्टी है। इन्होंने वर्ष 2005 में अहमदपुर कला में 2 लाख 45 हजार रुपए में प्लॉट लिया था। सरकार को सौंपे संपत्ति के ब्योरे में उन्होंने बताया कि 19 साल बाद भी इस संपत्ति की कीमत 2 लाख 45 हजार रुपए ही है।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana -अब 10 तारीख को नहीं मिलेंगे 1250 रुपए, लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट

पवन शर्मा, संयुक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय

  • उत्तरप्रदेश के नोयडा में वर्ष 2009 में 166.95 वर्गमीटर का फ्लैट 42.20 लाख रुपए में खरीदा। पत्नी डॉ. निधि शर्मा और स्वयं के नाम संयुक्त रूप से है।
  • भोपाल के फंदा में 0.25 एकड़ कृषि भूमि वर्ष 2024 में 33 लाख में खरीदी।

ई. रमेश कुमार, पीएस, अनुसूचित जाति कल्याण

  • भोपाल के अहमदपुर कला में वर्ष 2005 में दो लाख 45 हजार 420 रुपए में प्लाॅट खरीदा।
  • रावलकोरा गांव में वर्ष 2006 में 1.20 लाख रुपए में प्लाॅट खरीदा। यह पत्नी के नाम है।

Hindi News / Bhopal / 19 साल में 1 रुपए भी नहीं बढ़ी एमपी के बड़े अधिकारी की जमीन की कीमत…

ट्रेंडिंग वीडियो