scriptआदेश जारी…15 साल बाद प्राध्यापकों को मिलेगा 10 हजार ‘एकेडेमिक ग्रेड पे’ | professors will get 10 thousand 'academic grade pay' | Patrika News
भोपाल

आदेश जारी…15 साल बाद प्राध्यापकों को मिलेगा 10 हजार ‘एकेडेमिक ग्रेड पे’

Mp news: शिक्षा विभाग ने प्रोफेसरों को 10 हजार एजीपी (एकेडेमिक ग्रेड पे) के आदेश जारी कर दिए हैं।

भोपालApr 02, 2025 / 04:08 pm

Astha Awasthi

academic grade pay

academic grade pay

Mp news: एमपी में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रोफेसरों को 10 हजार एजीपी (एकेडेमिक ग्रेड पे) के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने लंबे समय तक इंतजार करने के बाद, जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के तहत यह आदेश जारी किया। कोर्ट ने 17 दिसंबर को एजीपी संबंधी आदेश को लागू करने के लिए सरकार को चार सप्ताह का समय दिया था। इसके बाद, सरकार ने आदेश जारी किए, लेकिन प्रोफेसरों का कहना है कि इनमें कई विसंगतियां हैं, जिनका समाधान होना बाकी है।
प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि संघ लंबे समय से कॉलेजों में कार्यरत सभी प्राध्यापकों के लिए समान वेतनमान की मांग कर रहा था। सरकार के आदेश में तीन किस्तों में एरियर देने की बात की गई है, जो प्राध्यापकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

संघ ने कहा कि यह आदेश पूरी तरह से अनुकूल नहीं है और इसमें सुधार की आवश्यकता है। 4 सितंबर को सरकार ने एजीपी 10 हजार रुपए का आदेश जारी किया था, लेकिन इसे लागू करने में कई महीनों की देरी हुई। इससे पहले, प्राध्यापक संघ ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने सरकार की दोनों अपीलों को खारिज कर दिया था और आदेश को लागू करने का निर्देश दिया था।

Hindi News / Bhopal / आदेश जारी…15 साल बाद प्राध्यापकों को मिलेगा 10 हजार ‘एकेडेमिक ग्रेड पे’

ट्रेंडिंग वीडियो